भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हासिल-ए-इश्क़ तिरा हुस्न-ए-पशीमाँ ही सही / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
हासिल-ए-इश्क़ तिरा हुस्न-ए-पशीमाँ ही सही
मेरी हसरत तिरी सूरत से नुमायाँ ही सही
हुस्न भी हुस्न है मोहताज-ए-नज़र है जब तक
शोला-ए-इश्क़ चराग़-ए-तह-ए-दामाँ ही सही
क्या ख़बर ख़ाक ही से कोई किरन फूट पड़े
ज़ौक़-ए-आवारगी-ए-दश्त-ओ-बयाबाँ ही सही
पर्दा-ए-गुल ही से शायद कोई आवाज़ आए
फ़ुर्सत-ए-सैर-ओ-तमाशा-ए-बहाराँ ही सही