भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुआ हूँ इन दिनों माइल किसी का / 'सिराज' औरंगाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुआ हूँ इन दिनों माइल किसी का
न था मैं इस क़दर घाइल किसी का

दिवाने दिल कूँ समझाता हूँ लेकिन
कहाँ लग होए कोई हाइल किसी का

हुआ है दिल-दही का तुम पे तावाँ
नहीं आसान लेना दिल किसी का

ख़म-ए-गेसू सीं अपने तो गिरह खोल
खुले तो उक्दा-ए-मुश्‍किल किसी का

किया यक वार में कई दिल की फाँकें
लगा है हात क्या कामिल किसी का

गली में जिस की शोर-ए-करबला है
सलोना शोख़ है क़ातिल किसी का

कहो उस लाला-ए-गुलज़ार-ए-जाँ कूँ
कभी तो देख दाग़-ए-दिल किसी का

‘सिराज’ अब सोज़-ए-दिल मेरा वो जाने
जो है परवाना-ए-महफ़िल किसी का