भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हेमंत बयार लिखें / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
श्वेत शृंग से उतर रही है,ऋतु हेमंत बयार लिखें ।
अंग अंग में शीत समाये,सिहरन देती मार लिखें ।
ओढ़ दुशाला बर्फानी ये,संत शिखर पर्वत माला,
मौन हुए सब ताने बाने,उलझे जीवन तार लिखें।
मोहक लगते हिम नद सागर,इनमें अनुपम आकर्षण
मौज मनाते सैलानी जँह, जाते बारंबार लिखें ।
निपट गरीबी रही सताये,शीत युद्धरण भेरी सम,
ठहरी ठिठुरी उम्मीदों के,आँसू बहते धार लिखें ।
शीत द्वंद्व हो आग पेट की, मिटे वही सच्ची सेवा,
मानवता की धूप सुनहरी,सबके हृदय अपार लिखें ।
विवश प्रेम विश्वास आस में,जन्म मरण तक उलझे हम,
सँवर उठेगा मनु जीवन यदि,करुणा हृद उपकार लिखें ।