भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हे नवीना / रवीन्द्रनाथ ठाकुर / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
हे नवीना,
प्रतिदिन के पथ की ये धूल
उसमें ही छिप जाती ना !
उठूँ अरे, जागूँ जब देखूँ ये बस,
स्वर्णिम-से मेघ वहीं तुम भी हो ना ।।
स्वप्नों में आती हो, कौतुक जगाती ।
किन अलका फूलों को केशों सजाती
किस सुर में कैसी बजाती ये बीना ।।
मूल बांगला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल