भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हे मेघ, तुम्हारी झड़ी पड़ने से / कालिदास
Kavita Kosh से
|
त्वन्निष्यन्दोच्छ्वसितवसुधागन्धसंपर्करम्य:
स्त्रोतोरन्ध्रध्वनितसुभगं दन्तिभि: पीयमान:।
नीचैर्वास्यत्युपजिगमिषोर्देवपूर्व गिरिं ते
शीतो वायु: परिणमयिता काननोदुम्बराणाम्।।
हे मेघ, तुम्हारी झड़ी पड़ने से भपारा छोड़ती
हुई भूमि की उत्कट गन्ध के स्पर्श से जो
सुरभित है, अपनी सूँड़ों++ के नथुनों में
सुहावनी ध्वनि करते हुए हाथी जिसका पान
करते हैं, और जंगली गूलर जिसके कारण
गदरा गए हैं, ऐसा शीतल वायु देवगिरि
जाने के इच्छुक तुमको मन्द-मन्द थपकियाँ
देकर प्रेरित करेगा।