भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है चमन तुम्हीं से / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिला न तुम-सा कहीं सहारा।
खिले सुमन मन जहाँ हमारा।

सजा लिया है चमन तुम्हीं से,
करो सरस माँ विधान सारा।

लगी लगन और आस माता,
बड़ा सुखद संग प्रिय तुम्हारा।

कहीं न मन का अजान मिटता,
सुपथ दिखाकर हमें सँवारा

तमस मिटाकर उजास करती,
लुटा सहज मन पुनीत प्यारा।

विभा तुम्हीं से विहान शारद,
सुगम बनाया सप्रेम न्यारा।