Last modified on 14 अगस्त 2013, at 08:06

है धूप कभी साया शोला है कभी शबनम / जुबैर रिज़वी

है धूप कभी साया शोला है कभी शबनम
लगता है मुझे तुम सा दिल का तो हर इक मौसम

बीते हुए लम्हों की ख़ुश-बू है मेरे घर में
बुक रेक पे रक्खे हैं यादों के कई अल्बम

कमरे में पड़े तन्हा आसाब को क्यूँ तोड़ो
निकलो तो ज़रा बाहर भी देता है सदा मौसम

किस दर्जा मुशाबह हो तुम ‘मीर’ की ग़ज़लों से
लहजे की वही नरमी बातों का वही आलम

साहिल का सुकूँ तुम लो मैं मौज-ए-ख़तर ले लूँ
यूँ वक़्त के दरिया को तकसीम़ करें बाहम