Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 14:55

होकर बड़ा बनेगा क्या तू? / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

लोरी गाकर तुझे सुलाती
तभी कल्पना में खो जाती
होकर बड़ा बनेगा क्या तू
सोच सोच कर ही रह जाती

बेटा अगर शिवाजी जैसा
तू रण में रणधीर बनेगा
भारत माँ बलि-बलि जायेगी
उसका सारा कष्ट कटेगा

अगर विवेकानन्द बनेगा
धर्म-पताका फहरायेगी
सकल विश्व में भारत भू की
मिट्टी चंदन बन जायेगी

क्या सुभाष-सा वीर बनेगा
अथवा वसु-सा विज्ञानी
क्या योगी अरविन्द बनेगा
अथवा कोई कवि ज्ञानी

जो भी होगा अच्छा होगा
मैं अधीर क्यों होती हूँ।
मेरा बेटा नाम करेगा
सुन्दर सपने बोती हूँ।