Last modified on 18 फ़रवरी 2020, at 16:41

होगा फिर से मन में विहान / राहुल शिवाय

होगा फिर से मन में विहान।

जीवन की अंधी राहों में
जो सपने थे वे राख हुए,
विधि की निष्ठुर झंझाओं में
सुख सारे ही बे-साख हुए।

लेकिन हृद मत होना अधीर
गाते रहना तुम मधुर गान।

है प्रेम-हीन अंतर उजड़ा
एकाकीपन की छाया है,
हृद में उद्वेलित पीड़ा है
मन नेह-कुसुम मुरझाया है।

लेकिन पतझर बीतेगा कल
छेड़ेगी कोयल पुनः तान।

माना रूठा है प्रेमिल-मन
सूनी परिणय-पथ पर डोली,
जिसने था मुझसे प्यार किया
उसके बिन रिक्त हुई झोली।

लेकिन कल वह फिर आएगी
पायेगा हृद यह पुनः मान।