पफागुन आया होली आयी
बच्चों के संग टोली आयी
किसी के हाथ रंग पिचकारी
किसी के संग झोली आयी
लाल गुलाल से मुँह भरा है
हरे भांग की गोली आयी
हरे-पीले से गाल रंगा है
लाल रंग की चोली आई
सब नशे में था पता नहीं
भोला आया कौन भोली आयी
पफागुन आया होली आयी
बच्चों के संग टोली आयी
किसी के हाथ रंग पिचकारी
किसी के संग झोली आयी
लाल गुलाल से मुँह भरा है
हरे भांग की गोली आयी
हरे-पीले से गाल रंगा है
लाल रंग की चोली आई
सब नशे में था पता नहीं
भोला आया कौन भोली आयी