भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होश / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


होश की बात मत किया कीजै
होश की बात करना वहशत है।

रोशनी ख़्वाब है बस अंधों का
आंखवालों के लिए दहशत है।

रोज़ मर-मर के जी रहे हैं मगर,
और जीने की अभी हसरत है।

बोझ है पर उठाए फिरते हैं
ज़िंदगी क्या हसीन ज़हमत है।