भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
’पॉटमॉस’ से / फ़्रेडरिक होल्डरलिन
Kavita Kosh से
नज़दीक है वह सर्वशक्तिशाली
किन्तु, उसे पकड़ पाना मुश्किल है ।
तो भी, जहाँ होता है संकट
कोई हमारी रक्षा करता है ।
अँधेरी चट्टानों में
बाज रहते हैं निर्भीक
एल्प्स पर्वत के पुत्र
लाँघते हैं खन्दक-खाइयाँ
शून्य में झूल आए
हलके पुलों पर चढ़कर ;
हमारे चारों ओर एकत्रित
काल की चोटियाँ उभर आती हैं
और हमारा प्रियतम रहता है पास ही
फिर भी दुख देती है हमारी स्थिति
उन पहाड़ों पर
जिनके बीच हैं विस्तृत दूरियाँ
तुम हमें दो निर्दोष जलधार
ऋण दो पंखों का
ताकि, प्रेमातुर और सच्चे मन से
हम यात्रा कर सकें आर-पार
और सुरक्षित लौट आएँ।