भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

...और अपना काव्य... / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काव्य/दुख को नापने का

एक पैमाना पुराना

आज भी बदला नहीं है


दुख कितना हो पराया

काव्य का है

काव्य अपना/ और अपना काव्य

दुख का है...


दुख

जिसकी आँख में है

आग-पानी

झूठ है जिनकी अदावत की कहानी


सच, समन्दर में छुपे ज्वालामुखी

सुख है जगाना

दुख यों बदला नहीं है ।


( रचनाकाल : 04.11.1979)