प्रेम-1 / सुशीला पुरी

प्रेम
वक्रोक्ति नही
पर अतिश्योक्ति ज़रूर है

जहाँ
चकरघिन्नी की तरह
घूमते रहते हैं असंख्य शब्द

झूठ-मूठ के सपनों
और चुटकी भर
चैन के लिए

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.