भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वरदवीणा हुई दीना / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ("वरदवीणा हुई दीना / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

12:51, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

करण का रण रवण का रण
मरण का रण लड़े क्षण क्षण
हटे हठ से नहीं ठिठके
कहीं ठहरे नहीं बिक के
गले मिलते रहे गल के
शरण संबल रहे बल के
रची रचना रुचिर वचना
नलिन नयना विशद वसना
गए तुम कर गए सूना
भुवन भव है विरस ऊना
‘समासीना’ वह प्रवीणा
वरद वीणा हुई दीना
बचे घन के बँधे परिकर
तरल तम के रुँधे पुष्कर॥
वयन विदलित भारती है,
नयन विगलित भारती है॥
फिर उदय हो सदय दिनकर
किरण चुंबन करे जी भर
जलज जागें, विमुख मुख पर
बहे ‘परिमल’, गहें सुख स्वर।

रचनाकाल: १०-११-१९६१