भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हरे सलवार कुर्ते में / अनिल जनविजय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अनिल जनविजय Category:कविताएँ Category:अनिल जनविजय ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
रचनाकारः [[अनिल जनविजय]]
+
{{KKRachna
[[Category:कविताएँ]]
+
|रचनाकार=अनिल जनविजय
[[Category:अनिल जनविजय]]
+
|संग्रह=राम जी भला करें / अनिल जनविजय
 
+
}}
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
+
  
  

19:17, 21 अक्टूबर 2007 का अवतरण


हरे सलवार कुरते में

तुम आईं उस दिन

और मैं पुस्तकालय के

बाहर खड़ा था

तुमने मुझसे मिलने का

वायदा जो किया था

सिर तुम्हारा उस समय

हरी चुन्नी से ढका था


तुम आईं मेरे पीछे से

और धीमे से पुकारा

अनि...अनि...

सुनकर भी जैसे अनसुना

कर दिया मैंने

मैं तुम्हारे ध्यान में

मग्न बड़ा था


तुमने मुझे लाड़ में

हौले से कौंचा

मुड़कर जो देखा मैंने तो

हो गया भौंचक

वृक्ष जैसे पीछे कोई

मोती जड़ा था


(1996)