Changes

जो कहते हैं, 'हमसे लड़ाई हुई है'
किसी की किसीकी लगाई -बुझाई हुई है
कहो प्यार से छिप के छिपके सपनों में आये
अभी रूप को नींद आई हुई है
हुई थी जिसे बोलने की मनाही
वो बात आज होठों होँठों पे आई हुई है
कहाँ उनकी बैठक, कहाँ मेरी चर्चा!
ये बेपर की किसकी उड़ाई हुई है!
खिलेंगे गुलाब उनकी आंखों आँखों में अब तो सुना थोड़ी-थोड़ी ललाई हुई है
<poem>
2,913
edits