Changes

पेड़ और धर्म / सुरेश यादव

20 bytes removed, 04:56, 12 अगस्त 2011
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
बस्ती के हरर हर आँगन में
पेड़ हो बड़ा
खूब हो घनार घना खुशबूदार फूलर फूल हों
फल मीठे आते हों लदकर
छाँव उसकी बड़ी दूर तक जाए
खुशबू की कहानियाँ हो घर - घर
हवा के झोंके में
झरते रहें फलर फल
उठाते-खाते गुजरते रहें राहगीर
ऐसा एकर कर पेड़
बस्ती के हर आँगन में
लगाना ही होगा
लोग
भूल गए हैं – धर्म
पेड़ों को बतानान बताना ही होगा।
00