|रचनाकार=रामानन्द दोषी 
}}
[[Category:गीत]]{{KKCatGeet}}
<poem>
कि तुम मुझे मिलीं
कि साँस में सुहासिनी
सिहर-सिमट समा रही
 
कि साँस का सुहाग
माँग में निखर उभर उठा
कि गंध-युक्त केश में
बाधा पवन सिहर उठा
 
कि प्यार-पीर में विभौर
बन चली कली सुमन 
कि तुम मुझे मिलीं
मिला विहान को नया सृजन ।
 
कि प्राण पाँव में भरो
भरो प्रवाह राह में
कि आस में उछाह सम
बसो सजीव चाह में
कि रोम-रोम रम रहो
सरोज में सुबास-सी
कि नैन कोर छुप रहो
असीम रूप प्यास-सी
अबाध अंग-अंग में
उफान बन उठो सजनि 
कि तुम मुझे मिलीं
मिला विहान को नया सृजन ।
 
</poem>