Changes

कविता कोश ब्लॉग

515 bytes added, 07:48, 6 सितम्बर 2011
==6 सितम्बर 2011==
हिन्दी काव्य के इतिहास के बारे में श्री राजुल मेहरोत्रा द्वारा लिखित लेखों की एक शृंखला अब कविता कोश में उपलब्ध है। श्री मेहरोत्रा ने यह सामग्री विशेष-रूप से कविता कोश के लिए लिखी है।
 
 
==2 सितम्बर 2011==
कविता कोश टीम का हिस्सा रहे और अपनी इच्छा से कविता कोश को छोड़ चुके कुछ लोगों ने टीम के सदस्यों के बीच हुए गोपनीय पत्र-व्यवहार को कुछ वेबसाइट्स व ब्लॉग्स पर सार्वजनिक कर दिया है। ऐसा करना नैतिकता और कानून दोनों की नज़र से ग़लत है। ऐसा करके इन व्यक्तियों ने अपनी गरिमा को ही ठेस पहुँचाई है। वेबसाइट्स इन पत्रों को चटपटे शीर्षकों के साथ छाप रही हैं और जनसामान्य में यह झूठा संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि कविता कोश में सब कुछ ठीक नहीं है।