भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अच्छा हमको पाठ पढ़ाया,सोला दूनी आठ/पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" }} {{KKCatGhazal}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:54, 19 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण
अच्छा हमको पाठ पढ़ाया, सोला दूनी आठ
किस पुस्तक में लिक्खा राजा, सोला दूनी आठ
यह तो हैं बरसाती मेढक ,टर-टर खूब मचाएं
इनको भी तो समझ न आया, सोला दूनी आठ
जब तक तेर अच्छे दिन हैं ,खूब उड़ा ले मौज
इक दिन मंहगा तुझे पड़ेगा, सोला दूनी आठ
कालेज में यह पढ़ते बच्चे, पूंछे हैं ये राज़
किस टीचर ने सबक सिखाया,सोला दूनी आठ
तू पागल है आधा "आज़र" बात छुपी है किससे
भारत का भी ये ही आंकड़ा सोला दूनी आठ