भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बना दे, चितेरे / अज्ञेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय }} बना दे चितेरे, <br> मेरे लिए एक चित्र बना दे।<br><br> ...)
 
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=अज्ञेय
 
|रचनाकार=अज्ञेय
 +
|संग्रह=आँगन के पार द्वार / अज्ञेय; सुनहरे शैवाल / अज्ञेय
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
बना दे चितेरे, 
 +
मेरे लिए एक चित्र बना दे। 
  
बना दे चितेरे, <br>
+
पहले सागर आँक :
मेरे लिए एक चित्र बना दे।<br><br>
+
विस्तीर्ण प्रगाढ़ नीला,  
 +
ऊपर हलचल से भरा,
 +
पवन के थपेड़ों से आहत,
 +
शत-शत तरंगों से उद्वेलित,
 +
फेनोर्मियों से टूटा हुआ, 
 +
किन्तु प्रत्येक टूटन में 
 +
अपार शोभा लिये हुए, 
 +
चंचल उत्कृष्ट,
 +
-जैसे जीवन।
 +
हाँ, पहले सागर आँक :
 +
नीचे अगाध, अथाह,
 +
असंख्य दबावों, तनावों, 
 +
खींचों और मरोड़ों को
 +
अपनी द्रव एकरूपता में समेटे हुए,
 +
असंख्य गतियों और प्रवाहों को 
 +
अपने अखण्ड स्थैर्य में समाहित किये हुए
 +
स्वायत्त,
 +
अचंचल
 +
-जैसे जीवन.... 
  
पहले सागर आँक :<br>
+
सागर आँक कर फिर आँक एक उछली हुई मछली :  
विस्तीर्ण प्रगाढ़ नीला,<br>
+
ऊपर अधर में
ऊपर हलचल से भरा,<br>
+
जहाँ ऊपर भी अगाध नीलिमा है
पवन के थपेड़ों से आहत,<br>
+
तरंगोर्मियाँ हैं, हलचल और टूटन है,  
शत-शत तरंगों से उद्वेलित,<br>
+
द्रव है, दबाव है 
फेनोर्मियों से टूटा हुआ, <br>
+
और उसे घेरे हुए वह अविकल सूक्ष्मता है
किन्तु प्रत्येक टूटन में <br>
+
जिस में सब आन्दोलन स्थिर और समाहित होते हैं;
अपार शोभा लिये हुए, <br>
+
ऊपर अधर में
चंचल उत्कृष्ट,<br>
+
हवा का एक बुलबुला-भर पीने को 
-जैसे जीवन।<br>
+
उछली हुई मछली 
हाँ, पहले सागर आँक :<br>
+
जिसकी मरोड़ी हुई देह-वल्ली में
नीचे अगाध, अथाह,<br>
+
उसकी जिजीविषा की उत्कट आतुरता मुखर है।
असंख्य दबावों, तनावों, <br>
+
जैसे तडिल्लता में दो बादलों के बीच के खिंचाव सब कौंध जाते हैं-
खींचों और मरोड़ों को<br>
+
वज्र अनजाने, अप्रसूत, असन्धीत सब 
अपनी द्रव एकरूपता में समेटे हुए,<br>
+
गल जाते हैं।
असंख्य गतियों और प्रवाहों को <br>
+
अपने अखण्ड स्थैर्य में समाहित किये हुए<br>
+
स्वायत्त,<br>
+
अचंचल<br>
+
-जैसे जीवन....<br><br>
+
  
सागर आँक कर फिर आँक एक उछली हुई मछली :<br>
+
उस प्राणों का एक बुलबुला-भर पी लेने को-
ऊपर अधर में<br>
+
उस अनन्त नीलिमा पर छाये रहते ही
जहाँ ऊपर भी अगाध नीलिमा है<br>
+
जिस में वह जनमी है, जियी है, पली है, जियेगी,
तरंगोर्मियाँ हैं, हलचल और टूटन है,<br>
+
उस दूसरी अनन्त प्रगाढ़ नीलिमा की ओर 
द्रव है, दबाव है <br>
+
विद्युल्लता की कौंध की तरह
और उसे घेरे हुए वह अविकल सूक्ष्मता है<br>
+
अपनी इयत्ता की सारी आकुल तड़प के साथ उछली हुई  
जिस में सब आन्दोलन स्थिर और समाहित होते हैं;<br>
+
एक अकेली मछली। 
ऊपर अधर में <br>
+
हवा का एक बुलबुला-भर पीने को <br>
+
उछली हुई मछली <br>
+
जिसकी मरोड़ी हुई देह-वल्ली में <br>
+
उसकी जिजीविषा की उत्कट आतुरता मुखर है।<br>
+
जैसे तडिल्लता में दो बादलों के बीच के खिंचाव सब कौंध जाते हैं-<br>
+
वज्र अनजाने, अप्रसूत, असन्धीत सब <br>
+
गल जाते हैं।<br>
+
  
उस प्राणों का एक बुलबुला-भर पी लेने को-<br>
+
बना दे, चितेरे,
उस अनन्त नीलिमा पर छाये रहते ही<br>
+
यह चित्र मेरे लिए आँक दे।  
जिस में वह जनमी है, जियी है, पली है, जियेगी,<br>
+
मिट्टी की बनी, पानी से सिंची, प्राणाकाश की प्यासी  
उस दूसरी अनन्त प्रगाढ़ नीलिमा की ओर <br>
+
उस अन्तहीन उदीषा को
विद्युल्लता की कौंध की तरह<br>
+
तू अन्तहीन काल के लिए फलक पर टाँक दे-  
अपनी इयत्ता की सारी आकुल तड़प के साथ उछली हुई<br>
+
क्योंकि यह माँग मेरी, मेरी, मेरी है कि प्राणों के  
एक अकेली मछली।<br><br>
+
एक जिस बुलबुले की ओर मैं हुआ हूँ उदग्र, वह
 
+
अन्तहीन काल तक मुझे खींचता रहे :  
बना दे, चितेरे, <br>
+
मैं उदग्र ही बना रहूँ कि
यह चित्र मेरे लिए आँक दे।<br>
+
-जाने कब-  
मिट्टी की बनी, पानी से सिंची, प्राणाकाश की प्यासी<br>
+
वह मुझे सोख ले  
उस अन्तहीन उदीषा को <br>
+
</poem>
तू अन्तहीन काल के लिए फलक पर टाँक दे-<br>
+
क्योंकि यह माँग मेरी, मेरी, मेरी है कि प्राणों के<br>
+
एक जिस बुलबुले की ओर मैं हुआ हूँ उदग्र, वह <br>
+
अन्तहीन काल तक मुझे खींचता रहे :<br>
+
मैं उदग्र ही बना रहूँ कि <br>
+
-जाने कब-<br>
+
वह मुझे सोख ले <br><br>
+

14:57, 17 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

बना दे चितेरे,
मेरे लिए एक चित्र बना दे।

पहले सागर आँक :
विस्तीर्ण प्रगाढ़ नीला,
ऊपर हलचल से भरा,
पवन के थपेड़ों से आहत,
शत-शत तरंगों से उद्वेलित,
फेनोर्मियों से टूटा हुआ,
किन्तु प्रत्येक टूटन में
अपार शोभा लिये हुए,
चंचल उत्कृष्ट,
-जैसे जीवन।
हाँ, पहले सागर आँक :
नीचे अगाध, अथाह,
असंख्य दबावों, तनावों,
खींचों और मरोड़ों को
अपनी द्रव एकरूपता में समेटे हुए,
असंख्य गतियों और प्रवाहों को
अपने अखण्ड स्थैर्य में समाहित किये हुए
स्वायत्त,
अचंचल
-जैसे जीवन....

सागर आँक कर फिर आँक एक उछली हुई मछली :
ऊपर अधर में
जहाँ ऊपर भी अगाध नीलिमा है
तरंगोर्मियाँ हैं, हलचल और टूटन है,
द्रव है, दबाव है
और उसे घेरे हुए वह अविकल सूक्ष्मता है
जिस में सब आन्दोलन स्थिर और समाहित होते हैं;
ऊपर अधर में
हवा का एक बुलबुला-भर पीने को
उछली हुई मछली
जिसकी मरोड़ी हुई देह-वल्ली में
उसकी जिजीविषा की उत्कट आतुरता मुखर है।
जैसे तडिल्लता में दो बादलों के बीच के खिंचाव सब कौंध जाते हैं-
वज्र अनजाने, अप्रसूत, असन्धीत सब
गल जाते हैं।

उस प्राणों का एक बुलबुला-भर पी लेने को-
उस अनन्त नीलिमा पर छाये रहते ही
जिस में वह जनमी है, जियी है, पली है, जियेगी,
उस दूसरी अनन्त प्रगाढ़ नीलिमा की ओर
विद्युल्लता की कौंध की तरह
अपनी इयत्ता की सारी आकुल तड़प के साथ उछली हुई
एक अकेली मछली।

बना दे, चितेरे,
यह चित्र मेरे लिए आँक दे।
मिट्टी की बनी, पानी से सिंची, प्राणाकाश की प्यासी
उस अन्तहीन उदीषा को
तू अन्तहीन काल के लिए फलक पर टाँक दे-
क्योंकि यह माँग मेरी, मेरी, मेरी है कि प्राणों के
एक जिस बुलबुले की ओर मैं हुआ हूँ उदग्र, वह
अन्तहीन काल तक मुझे खींचता रहे :
मैं उदग्र ही बना रहूँ कि
-जाने कब-
वह मुझे सोख ले