भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राजा अंधा है/ शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 18: पंक्ति 18:
 
अपना उजियाला है ।
 
अपना उजियाला है ।
  
जैसे मियाँ काठ का वैसी
+
जैसा मियाँ काठ का वैसी
 
सन की दाढ़ी है,
 
सन की दाढ़ी है,
चोर सिपाही की आपस मे
+
चोर सिपाही की आपस में
 
यारी गाढ़ी है,
 
यारी गाढ़ी है,
 
मंदिर का हर एक पुजारी
 
मंदिर का हर एक पुजारी

21:29, 28 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण

इस बस्ती का आलम यारों
बड़ा निराला है,
साँपों के भी पड़ी गले में
स्वागत माला है ।

तेल चमेली का लगता है
यहाँ छछूंदर के,
काली बिल्ली नोच रही है
पंख कबूतर के,
दीपक पी जाता ख़ुद ही
अपना उजियाला है ।

जैसा मियाँ काठ का वैसी
सन की दाढ़ी है,
चोर सिपाही की आपस में
यारी गाढ़ी है,
मंदिर का हर एक पुजारी
पीता हाला है ।

अपना उल्लू सीधा करना
सबका धंधा है,
किससे हाल कहें नगरी का
राजा अंधा है,
पढ़े लिखों के मुँह सुविधा का
लटका ताला है ।

इस बस्ती का आलम यारों
बड़ा निराला है ।