भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बाल-बिनोद आँगन की डोलनि / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग बिलावल बाल-बिनोद आँगन की डोलनि ।<br> मनिमय ...)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
कहि जन सूर कहाँ लौं बरनौं, धन्य नंद जीवन जग तोलनि ॥<br><br>
 
कहि जन सूर कहाँ लौं बरनौं, धन्य नंद जीवन जग तोलनि ॥<br><br>
  
भावार्थ :-- नंद-भवनके आँगनकी मणिमय भूमिपर बालक्रीड़ा से श्याम के घूमने तथातोतली वाणीपर मैं बार-बार बलिहारी जाता हूँ । गलेमें कठुला है, टेढ़े नखोंवाला बघनखा है और हीरोंकी माला है, जिसमें बहुत से अमूल्य लाल लगे हैं, कमल के समान मुख हैं, गोरोचनका तिलक लगा है, अलकें लटकी हुई हैं और भौंरों के समान हिलती हैं ।हाथमें लिये मक्खनको मुखसे लगाते हैं, कुछ खाते हैं और कुछ कपोलों में लग गया है । यह सेवक सूरदास कहाँ तक वर्णन करे, श्रीनन्दरायजीका जीवन धन्य है--संसारमें अपनी तुलना वह स्वयं ही है ।
+
भावार्थ :-- नंद-भवन के आँगन की मणिमय भूमि पर बालक्रीड़ा से श्याम के घूमने तथा तोतली वाणी पर मैं बार-बार बलिहारी जाता हूँ । गले में कठुला है, टेढ़े नखों वाला बघनखा है और हीरों की माला है, जिसमें बहुत से अमूल्य लाल लगे हैं, कमल के समान मुख हैं, गोरोचन का तिलक लगा है, अलकें लटकी हुई हैं और भौंरों के समान हिलती हैं । हाथ में लिये मक्खन को मुख से लगाते हैं, कुछ खाते हैं और कुछ कपोलों में लग गया है । यह सेवक सूरदास कहाँ तक वर्णन करे, श्रीनन्दराय जी का जीवन धन्य है--संसार में अपनी तुलना वह स्वयं ही है ।

02:01, 6 अक्टूबर 2007 के समय का अवतरण

राग बिलावल

बाल-बिनोद आँगन की डोलनि ।
मनिमय भूमि नंद कैं आलय, बलि-बलि जाउँ तोतरे बोलनि ॥
कठुला कंठ कुटिल केहरि-नख, ब्रज-माल बहु लाल अमोलनि ।
बदन सरोज तिलक गोरोचन, लट लटकनि मधुकर-गति डोलनि ॥
कर नवनीत परस आनन सौं, कछुक खात, कछु लग्यो कपोलनि ।
कहि जन सूर कहाँ लौं बरनौं, धन्य नंद जीवन जग तोलनि ॥

भावार्थ :-- नंद-भवन के आँगन की मणिमय भूमि पर बालक्रीड़ा से श्याम के घूमने तथा तोतली वाणी पर मैं बार-बार बलिहारी जाता हूँ । गले में कठुला है, टेढ़े नखों वाला बघनखा है और हीरों की माला है, जिसमें बहुत से अमूल्य लाल लगे हैं, कमल के समान मुख हैं, गोरोचन का तिलक लगा है, अलकें लटकी हुई हैं और भौंरों के समान हिलती हैं । हाथ में लिये मक्खन को मुख से लगाते हैं, कुछ खाते हैं और कुछ कपोलों में लग गया है । यह सेवक सूरदास कहाँ तक वर्णन करे, श्रीनन्दराय जी का जीवन धन्य है--संसार में अपनी तुलना वह स्वयं ही है ।