भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भूमिका / डॉ. बहादुर सिंह परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार='अना' क़ासमी
 
|रचनाकार='अना' क़ासमी
|संग्रह=हवाओं के साज़ पर/ 'अना' क़ासमी
+
|संग्रह=हवाओं के साज़ पर/ 'अना' कासमी
 
}}
 
}}
{{KKCatGhazal‎}}‎
+
 
 
<poem>
 
<poem>
'''अना क़ासमी - एक परिचय'''
+
'''[['अना' क़ासमी]] - एक परिचय'''
==
+
 
== शीर्षक ==
+
 
==
+
[['अना' क़ासमी]], इस नाम के साथ ज़हन के पर्दे पर एक मुस्कुराता हुआ चेहरा उभरता है। एक भरपूर मौलाना, एक अच्छा शायर, एक नेक और मिलनसार इंसान और साथ ही बेहतरीन दोस्त।
 +
[['अना' क़ासमी]] की दोस्ती का दायरा इतना फैला हुआ है कि हर समाज और हर दायरे के लोग, हमने इनके दोस्त देखे हैं। शायद इसीलिए इनकी शायरी में तरह-तरह की पीड़ा की टीस और तरह-तरह के सुख का अनुभव देखने को मिलता है। जैसे -
  
अना क़ासमी, इस नाम के साथ ज़हन के पर्दे पर एक मुस्कुराता हुआ चेहरा उभरता है। एक भरपूर मौलाना, एक अच्छा शायर, एक नेक और मिलनसार इंसान और साथ ही बेहतरीन दोस्त।
 
अना क़ासमी की दोस्ती का दायरा इतना फैला हुआ है कि हर समाज और हर दायरे के लोग, हमने इनके दोस्त देखे हैं। शायद इसीलिए इनकी शायरी में तरह-तरह की पीड़ा की टीस और तरह-तरह के सुख का अनुभव देखने को मिलता है। जैसे -
 
 
क्या ख़बर कल फिर मिरे अख़बार की होली जले
 
क्या ख़बर कल फिर मिरे अख़बार की होली जले
 
लिख रहा हूँ तब्सरा में आज के हालात पर
 
लिख रहा हूँ तब्सरा में आज के हालात पर
 +
 
या
 
या
 +
 
सबकी अपनी अलग कहानी है
 
सबकी अपनी अलग कहानी है
 
ये करोड़ों जुदा-जुदा चेहरे
 
ये करोड़ों जुदा-जुदा चेहरे
‘अना’ की शायरी में मानव की पीड़ा और अन्याय के खिलाफ विद्रोह के स्वर इतने मुखर हैं कि वो दिल की गहराईयों को छू लेते हैं, और यही कारण है कि ‘अना’ क़ासमी जैसे ठोस मौलाना से मुझ कट्टर प्रगतिशील इंसान की अच्छी बनती है।  
+
 
 +
‘अना’ की शायरी में मानव की पीड़ा और अन्याय के खिलाफ विद्रोह के स्वर इतने मुखर हैं कि वो दिल की गहराईयों को छू लेते हैं, और यही कारण है कि ‘अना’ क़ासमी जैसे ठोस मौलाना से मुझ कट्टर प्रगतिशील इंसान की अच्छी बनती है।
 +
 
आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व जब ‘अना’ क़ासमी अपनी शिक्षा पूर्ण करके छतरपुर लौटे, उस समय हमारी संस्था प्रगतिशील लेखक संघ इकाई छतरपुर के बैनर तले फ़िराक गोरखपुरी पर मक़ाले पढ़ने का एक कार्यक्रम रखा गया, सिमें जनाब की भी हिस्सेदारी थी। पहले तो शास्त्री जी जैसा ये नाम (मौलाना हारून अना क़ासमी) मुझे कुछ अजीब सा लगा, मगर जब इन्होंने मक़ाला पढ़ा तो इनकी वैचारिकता, शैली और प्रस्तुतीकरण ने हम सबके मन मोह लिए। तब से अब तक छतरपुर रेडियो स्टेशन वाले इन्हें पकड़े हुए हैं और एक के बाद एक तमाम बड़े शायरों पर मक़ाले पढ़वाते चले आ रहे हैं।
 
आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व जब ‘अना’ क़ासमी अपनी शिक्षा पूर्ण करके छतरपुर लौटे, उस समय हमारी संस्था प्रगतिशील लेखक संघ इकाई छतरपुर के बैनर तले फ़िराक गोरखपुरी पर मक़ाले पढ़ने का एक कार्यक्रम रखा गया, सिमें जनाब की भी हिस्सेदारी थी। पहले तो शास्त्री जी जैसा ये नाम (मौलाना हारून अना क़ासमी) मुझे कुछ अजीब सा लगा, मगर जब इन्होंने मक़ाला पढ़ा तो इनकी वैचारिकता, शैली और प्रस्तुतीकरण ने हम सबके मन मोह लिए। तब से अब तक छतरपुर रेडियो स्टेशन वाले इन्हें पकड़े हुए हैं और एक के बाद एक तमाम बड़े शायरों पर मक़ाले पढ़वाते चले आ रहे हैं।
 +
 
‘अना’ क़ासमी ने अपनी शिक्षा छतरपुर से शुरू की। प्राइमरी के बाद हाफिज़ अहमद साहब के यहाँ ‘हिफ्जे़े-कुरान’ (पूरे कुरान को ज़बानी याद करना) फिर एक साल कानपुर में अहसनुल मदारिस, एक साल इलाहाबाद में मदरसा ग़रीब नवाज़, एक साल क़ारी सिद्दीक़ अहमद साहब हथौरा (बांदा) फिर पांच साल नदवतुल उलमा लखनऊ, इसके बाद दारूल उलूम देवबंद से फज़ीलत और अंत में नुसरतुल उलूम गुजरांवाला पाकिस्तान से तफ़सीरे-कुरान की डिग्री हासिल की। इतने इदारों में पढ़ने के बाद जनाब ने कोई शिक्षा प्राप्त की हेा या नहीं, मगर मौलवीयत की दुनिया में सैर ख़ूब की है। उन्हीं के कथनानुसार वे इस कूचे के चप्पे-चप्पे से वाकिफ़ हैं।
 
‘अना’ क़ासमी ने अपनी शिक्षा छतरपुर से शुरू की। प्राइमरी के बाद हाफिज़ अहमद साहब के यहाँ ‘हिफ्जे़े-कुरान’ (पूरे कुरान को ज़बानी याद करना) फिर एक साल कानपुर में अहसनुल मदारिस, एक साल इलाहाबाद में मदरसा ग़रीब नवाज़, एक साल क़ारी सिद्दीक़ अहमद साहब हथौरा (बांदा) फिर पांच साल नदवतुल उलमा लखनऊ, इसके बाद दारूल उलूम देवबंद से फज़ीलत और अंत में नुसरतुल उलूम गुजरांवाला पाकिस्तान से तफ़सीरे-कुरान की डिग्री हासिल की। इतने इदारों में पढ़ने के बाद जनाब ने कोई शिक्षा प्राप्त की हेा या नहीं, मगर मौलवीयत की दुनिया में सैर ख़ूब की है। उन्हीं के कथनानुसार वे इस कूचे के चप्पे-चप्पे से वाकिफ़ हैं।
 +
 
छतरपुर की गंगा-जमुनी मिज़ाज की हिन्दी और उर्दू के अद्भुत सामंजस्य की मिसाल कायम करने वाली साहित्यिक गोष्ठियों में ‘अना’ क़ासिमी की उपस्थिति हमेशा आवश्यक आवश्यकता की तरह महसूस की जाती है। साहित्य-जगत के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ स्थानीय साहित्यकार श्री भैयालाल व्यास (विंध्य-कोकिल) और श्रीनिवास शुक्ल जी भी ‘अना’ क़ासमी की शायरी को नौजवान शायर-कवियों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं।  
 
छतरपुर की गंगा-जमुनी मिज़ाज की हिन्दी और उर्दू के अद्भुत सामंजस्य की मिसाल कायम करने वाली साहित्यिक गोष्ठियों में ‘अना’ क़ासिमी की उपस्थिति हमेशा आवश्यक आवश्यकता की तरह महसूस की जाती है। साहित्य-जगत के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ स्थानीय साहित्यकार श्री भैयालाल व्यास (विंध्य-कोकिल) और श्रीनिवास शुक्ल जी भी ‘अना’ क़ासमी की शायरी को नौजवान शायर-कवियों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं।  
मुझे ये विचार आया कि ‘अना’ साहब के बेपरवाह, या यूं कहें कि मुकम्मल तौर पर शायराना मिज़ाज का साया इनकी ग़ज़लों पर न पड़े और छोटे-छोटे पर्चों एवं पाकिट डायरियों में जमा-खर्च़ की तरह बिखरा अनमोल साहित्य प्रेमियों तक पहुंचने से पहले नष्ट न हो जाए, इसलिए अपना छोटा भाई होने के नाते मैने उन्हें आदेश दिया कि वो ये तमाम ग़ज़ल के पुर्जे़ हमारे हवाले कर दें। और इस तरह ‘अना’’ साहब की ग़ज़लों का संग्रह प्रकाशन की प्रक्रिया में सम्मिलित हुआ। ‘अना’ साहब की शायरी की ज़बान शुद्ध उर्दू है मगर मैने हिन्दी लिपि को उनकी शायरी के प्रसार के लिये उचित जाना और इस काम के लिये उनके सभी घनिष्ठ साहित्यिक मित्रों, नई परंपरा के शायर श्री अज़ीज़ रावी, हिन्दी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर श्री वीरेन्द्र खरे ‘अकेला’, जिनका हिन्दी ग़ज़ल-संग्रह इसी प्रकाशन से निकला है, श्रेष्ठ व्यंग्यकार एवं ग़ज़ल की अच्छी सूझ-बूझ रखने वाले श्री संजय खरे ‘संजू’ एवं श्री रोहित खरे, जिसने अपनी खूबसूरत हस्तलिपि में ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों को संजोकर मुझे सौंपा, इन सब की प्रबल आकांक्षा एवं सहयोग ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया। परिणाम स्वरूप ‘अना’ क़ासमी का यह प्रथम ग़ज़ल-संग्रह आपके हाथों में है।
+
 
 +
मुझे ये विचार आया कि ‘अना’ साहब के बेपरवाह, या यूं कहें कि मुकम्मल तौर पर शायराना मिज़ाज का साया इनकी ग़ज़लों पर न पड़े और छोटे-छोटे पर्चों एवं पाकिट डायरियों में जमा-खर्च़ की तरह बिखरा अनमोल साहित्य प्रेमियों तक पहुंचने से पहले नष्ट न हो जाए, इसलिए अपना छोटा भाई होने के नाते मैने उन्हें आदेश दिया कि वो ये तमाम ग़ज़ल के पुर्जे़ हमारे हवाले कर दें। और इस तरह ‘अना’’ साहब की ग़ज़लों का संग्रह प्रकाशन की प्रक्रिया में सम्मिलित हुआ। ‘अना’ साहब की शायरी की ज़बान शुद्ध उर्दू है मगर मैने हिन्दी लिपि को उनकी शायरी के प्रसार के लिये उचित जाना और इस काम के लिये उनके सभी घनिष्ठ साहित्यिक मित्रों, नई परंपरा के शायर श्री अज़ीज़ रावी, हिन्दी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर श्री वीरेन्द्र खरे ‘अकेला’, जिनका हिन्दी ग़ज़ल-संग्रह इसी प्रकाशन से निकला है, श्रेष्ठ व्यंग्यकार एवं ग़ज़ल की अच्छी सूझ-बूझ रखने वाले श्री संजय खरे ‘संजू’ एवं श्री[रोहित खरे, जिसने अपनी खूबसूरत हस्तलिपि में ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों को संजोकर मुझे सौंपा, इन सब की प्रबल आकांक्षा एवं सहयोग ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया। परिणाम स्वरूप ‘अना’ क़ासमी का यह प्रथम ग़ज़ल-संग्रह आपके हाथों में है।
 +
 
 
मैं ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों पर कोई टिप्पणी नहीं करता, किताब आपके हाथ में है। इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि इस संग्रह के काग़ज का मोल कुछ भी हो, किन्तु इसमंे दर्ज शायरी अनमोल है क्योंकि एक-एक शेर में न जाने कितने अहसास और न जाने कितनी अनमोल, धड़कनें पिरोई गई हैं। बस उन्ही का एक शेर .....
 
मैं ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों पर कोई टिप्पणी नहीं करता, किताब आपके हाथ में है। इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि इस संग्रह के काग़ज का मोल कुछ भी हो, किन्तु इसमंे दर्ज शायरी अनमोल है क्योंकि एक-एक शेर में न जाने कितने अहसास और न जाने कितनी अनमोल, धड़कनें पिरोई गई हैं। बस उन्ही का एक शेर .....
 +
 
तू शाखे-जिस्म की इक इक लचक को खो बैठे
 
तू शाखे-जिस्म की इक इक लचक को खो बैठे
 
अगर तलाशे-सुखन का मैं मुआवज़ा मांगूँ।
 
अगर तलाशे-सुखन का मैं मुआवज़ा मांगूँ।
 +
 
शुभकामनाओं सहित -
 
शुभकामनाओं सहित -
 +
  
 
'''डॉ बहादुर सिंह परमार'''  
 
'''डॉ बहादुर सिंह परमार'''  

20:29, 10 अप्रैल 2012 के समय का अवतरण

'अना' क़ासमी - एक परिचय


'अना' क़ासमी, इस नाम के साथ ज़हन के पर्दे पर एक मुस्कुराता हुआ चेहरा उभरता है। एक भरपूर मौलाना, एक अच्छा शायर, एक नेक और मिलनसार इंसान और साथ ही बेहतरीन दोस्त।
'अना' क़ासमी की दोस्ती का दायरा इतना फैला हुआ है कि हर समाज और हर दायरे के लोग, हमने इनके दोस्त देखे हैं। शायद इसीलिए इनकी शायरी में तरह-तरह की पीड़ा की टीस और तरह-तरह के सुख का अनुभव देखने को मिलता है। जैसे -

क्या ख़बर कल फिर मिरे अख़बार की होली जले
लिख रहा हूँ तब्सरा में आज के हालात पर

या

सबकी अपनी अलग कहानी है
ये करोड़ों जुदा-जुदा चेहरे

‘अना’ की शायरी में मानव की पीड़ा और अन्याय के खिलाफ विद्रोह के स्वर इतने मुखर हैं कि वो दिल की गहराईयों को छू लेते हैं, और यही कारण है कि ‘अना’ क़ासमी जैसे ठोस मौलाना से मुझ कट्टर प्रगतिशील इंसान की अच्छी बनती है।
 
आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व जब ‘अना’ क़ासमी अपनी शिक्षा पूर्ण करके छतरपुर लौटे, उस समय हमारी संस्था प्रगतिशील लेखक संघ इकाई छतरपुर के बैनर तले फ़िराक गोरखपुरी पर मक़ाले पढ़ने का एक कार्यक्रम रखा गया, सिमें जनाब की भी हिस्सेदारी थी। पहले तो शास्त्री जी जैसा ये नाम (मौलाना हारून अना क़ासमी) मुझे कुछ अजीब सा लगा, मगर जब इन्होंने मक़ाला पढ़ा तो इनकी वैचारिकता, शैली और प्रस्तुतीकरण ने हम सबके मन मोह लिए। तब से अब तक छतरपुर रेडियो स्टेशन वाले इन्हें पकड़े हुए हैं और एक के बाद एक तमाम बड़े शायरों पर मक़ाले पढ़वाते चले आ रहे हैं।

‘अना’ क़ासमी ने अपनी शिक्षा छतरपुर से शुरू की। प्राइमरी के बाद हाफिज़ अहमद साहब के यहाँ ‘हिफ्जे़े-कुरान’ (पूरे कुरान को ज़बानी याद करना) फिर एक साल कानपुर में अहसनुल मदारिस, एक साल इलाहाबाद में मदरसा ग़रीब नवाज़, एक साल क़ारी सिद्दीक़ अहमद साहब हथौरा (बांदा) फिर पांच साल नदवतुल उलमा लखनऊ, इसके बाद दारूल उलूम देवबंद से फज़ीलत और अंत में नुसरतुल उलूम गुजरांवाला पाकिस्तान से तफ़सीरे-कुरान की डिग्री हासिल की। इतने इदारों में पढ़ने के बाद जनाब ने कोई शिक्षा प्राप्त की हेा या नहीं, मगर मौलवीयत की दुनिया में सैर ख़ूब की है। उन्हीं के कथनानुसार वे इस कूचे के चप्पे-चप्पे से वाकिफ़ हैं।

छतरपुर की गंगा-जमुनी मिज़ाज की हिन्दी और उर्दू के अद्भुत सामंजस्य की मिसाल कायम करने वाली साहित्यिक गोष्ठियों में ‘अना’ क़ासिमी की उपस्थिति हमेशा आवश्यक आवश्यकता की तरह महसूस की जाती है। साहित्य-जगत के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ स्थानीय साहित्यकार श्री भैयालाल व्यास (विंध्य-कोकिल) और श्रीनिवास शुक्ल जी भी ‘अना’ क़ासमी की शायरी को नौजवान शायर-कवियों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं।

मुझे ये विचार आया कि ‘अना’ साहब के बेपरवाह, या यूं कहें कि मुकम्मल तौर पर शायराना मिज़ाज का साया इनकी ग़ज़लों पर न पड़े और छोटे-छोटे पर्चों एवं पाकिट डायरियों में जमा-खर्च़ की तरह बिखरा अनमोल साहित्य प्रेमियों तक पहुंचने से पहले नष्ट न हो जाए, इसलिए अपना छोटा भाई होने के नाते मैने उन्हें आदेश दिया कि वो ये तमाम ग़ज़ल के पुर्जे़ हमारे हवाले कर दें। और इस तरह ‘अना’’ साहब की ग़ज़लों का संग्रह प्रकाशन की प्रक्रिया में सम्मिलित हुआ। ‘अना’ साहब की शायरी की ज़बान शुद्ध उर्दू है मगर मैने हिन्दी लिपि को उनकी शायरी के प्रसार के लिये उचित जाना और इस काम के लिये उनके सभी घनिष्ठ साहित्यिक मित्रों, नई परंपरा के शायर श्री अज़ीज़ रावी, हिन्दी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर श्री वीरेन्द्र खरे ‘अकेला’, जिनका हिन्दी ग़ज़ल-संग्रह इसी प्रकाशन से निकला है, श्रेष्ठ व्यंग्यकार एवं ग़ज़ल की अच्छी सूझ-बूझ रखने वाले श्री संजय खरे ‘संजू’ एवं श्री[रोहित खरे, जिसने अपनी खूबसूरत हस्तलिपि में ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों को संजोकर मुझे सौंपा, इन सब की प्रबल आकांक्षा एवं सहयोग ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया। परिणाम स्वरूप ‘अना’ क़ासमी का यह प्रथम ग़ज़ल-संग्रह आपके हाथों में है।

मैं ‘अना’ क़ासमी की ग़ज़लों पर कोई टिप्पणी नहीं करता, किताब आपके हाथ में है। इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि इस संग्रह के काग़ज का मोल कुछ भी हो, किन्तु इसमंे दर्ज शायरी अनमोल है क्योंकि एक-एक शेर में न जाने कितने अहसास और न जाने कितनी अनमोल, धड़कनें पिरोई गई हैं। बस उन्ही का एक शेर .....

तू शाखे-जिस्म की इक इक लचक को खो बैठे
अगर तलाशे-सुखन का मैं मुआवज़ा मांगूँ।

शुभकामनाओं सहित -


डॉ बहादुर सिंह परमार
महाराजा महाविद्यालय छतरपुर