भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शैशव यौवन और सपने / सुधा गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
[[Category: ताँका]]
 
[[Category: ताँका]]
 
<poem>
 
<poem>
 +
 +
प्रकृति परी
 +
हाथ लिये घूमती
 +
जादू की छड़ी
 +
मोहक रूप धरे
 +
सब का मन हरे
 +
 +
धरा  सुन्दरी!
 +
तेरा मोहक रूप
 +
बड़ा निराला
 +
निज धुन मगन
 +
हर कोई मतवाला
 +
 +
वसन्त आया
 +
बहुत ही बातूनी
 +
हुई हैं मैना
 +
चहकती फिरतीं
 +
अरी, आ, री बहना
 +
 +
आम की डाली
 +
खुशबू बिखेरती
 +
पास बुलाती
 +
‘चिरवौनी’ करती है
 +
पिकी, चोंच मार के
 +
 +
चाँदनी स्नात
 +
शरद-पूनो रात
 +
भोर के धोखे
 +
पंछी चहचहाते
 +
जाग पड़ता वन
 +
 +
मायके आती
 +
गंध मदमाती-सी
 +
कली बेला की
 +
वर्ष में एक बार
 +
यही रीति-त्योहार
 +
 +
शेफाली खिली
 +
वन महक गया
 +
ॠतु ने कहा:
 +
गर्व मत करना
 +
पर्व यह भी गया
 +
 +
काम न आई
 +
कोहरे की रज़ाई
 +
ठण्डक खाई
 +
छींक-छींक रजनी
 +
आँसू टपका रही
 +
 +
दुग्ध-धवल
 +
चाँदनी में नहाया
 +
शुभ्र, मंगल
 +
आलोक जगमग
 +
हँस रहा जंगल
 +
 +
तम घिरा रे
 +
काजल के पर्वत
 +
उड़ते आए
 +
जी भर बरसेंगे
 +
धान-बच्चे हँसेंगे
 +
 +
घुमन्तू मेघ
 +
बड़े ही दिलफेंक
 +
शम्पा को देखा
 +
शोख़ी पे मर मिटे
 +
कड़की, डरे, झरे
 +
 +
बड़ी सुबह
 +
सूरज मास्टर दा’
 +
किरण-छड़ी
 +
ले, आते-धमकाते
 +
पंछी पाठ सुनाते
 +
 +
सलोनी भोर
 +
श्वेत चटाई बिछा
 +
नीले आँगन
 +
फुरसत में बैठी
 +
कविता पढ़ रही
 +
 +
फाल्गुनी रात
 +
बस्तर की किशोरी
 +
सज-धज के
 +
‘घोटुल’ को तैयार
 +
चाँद ढूँढ लिया है
 +
 +
वर्षा की भोर,
 +
मेघों की नौका-दौड़
 +
शुरू हो गई
 +
‘रेफरी’ थी जो हवा,
 +
खेल शामिल हुई
 +
 +
वन -पथ में
 +
जंगली फूल-गंध
 +
वनैली घास
 +
चीना-जुही लतर
 +
सोई राज कन्या-सी
 +
 +
सज के बैठी
 +
आकाश की अटारी
 +
बालिका-बधू
 +
नीला आँचल उठा
 +
झाँके मासूम घटा
 +
 +
वर्षा से ऊबे
 +
शरदाकाश तले
 +
हरी घास पे
 +
रंग-बिरंगे पंछी
 +
पिकनिक मनाते
 +
 +
आज सुबह
 +
आकाश में अटकी
 +
दिखाई पड़ी
 +
फटी कागज़ी चिट्ठी
 +
आह! टूटा चाँद था!!
 +
 +
ज्वर से तपे
 +
जंगल के पैताने
 +
आ बैठी धूप
 +
प्यासा बेचैन रोगी
 +
दो बूँद पानी नहीं
 +
 +
कोयलिया ने
 +
गाए गीत रसीले
 +
कोई न रीझा
 +
धन की अंधी दौड़
 +
कान चुरा ले भागी
 +
 +
जी भर जीना
 +
गाना-चहचहाना
 +
पंछी सिखाते:
 +
केवल वर्तमान
 +
कल का नहीं भान
 +
 +
परिन्दे गाते
 +
कृतज्ञता से गीत
 +
प्रभु की प्रति:
 +
उड़ने को पाँखें दीं
 +
और चंचु को दाना
 +
 +
पौष का सूर्य
 +
सामने नहीं आता
 +
मुँह चुराता
 +
बेवफ़ा नायक-सा
 +
धरती को रुलाता
 +
 +
धरा  के जाये
 +
वसन्त आने पर
 +
खिलखिलाए
 +
फूले नहीं समाए
 +
मस्ती में गीत गाए
 +
 +
बहुत छोटा
 +
तितली का जीवन
 +
उड़ती रहे
 +
पराग पान करे
 +
कोई कुछ न कहे
 +
 +
जंगल गाता
 +
भींगुर लेता तान
 +
झिल्ली झंकारे
 +
टिम-टिम जुगनू
 +
तरुओं के चौबारे
 +
 +
अपने भार
 +
झुका है हरसिंगार
 +
फूलों का बोझ
 +
उठाए नहीं बने
 +
खिले इतने घने
 +
 +
सूरज मुखी
 +
सूर्य दिशा में घूमें
 +
पूरे दिवस
 +
प्रमाण करते-से
 +
भक्ति भाव में झूमें
 +
 +
पावस ॠतु:
 +
प्रिया को टेर रहा
 +
हर्षित मोर
 +
पंख पैफला नाचता
 +
प्रेम-कथा बाँचता
 +
 +
पेड़ हैरान
 +
पूछें- हे भगवान्!
 +
इंसानी लिप्सा
 +
हम क्या करेंगे जी?
 +
कट-कट मरेंगे जी?
 +
 +
हुई जो भोर
 +
टुहँक पड़े मोर
 +
देखा नशारा
 +
नीली बन्दनवार
 +
अक्षितिज सजी थी
 +
 +
छींटे, बौछार
 +
भिगो, खिलखिलाता
 +
शोख़ झरना
 +
स्फटिक की चादर
 +
किसने जड़े मोती?
 +
 +
पाँत में खड़े
 +
गुलमोहर सजे
 +
हरी पोशाक
 +
चोटी में गूँथे फूल
 +
छात्राएँ चलीं स्कूल
 +
 +
ठण्डी बयार
 +
सलोनी-सी सुबह
 +
मीठी ख़ुमारी
 +
कोकिल कूक उठी
 +
अजब जादूगरी
 +
 +
बढ़ता जाये
 +
ध्रती का बुख़ार
 +
आर न पार
 +
उन्मत्त है मानव
 +
स्वयंघाती दानव
 +
 +
दिवा अमल
 +
सरि में हलचल
 +
पाल धवल
 +
खुले जो तट बँध्
 +
नौका चली उछल
 +
 +
फेंकता आग
 +
भर-भर के मुट्ठी
 +
धरा  झुलसी
 +
दिलजला सूरज
 +
जला के मानेगा
 +
 +
रात के साथी
 +
सब विदा हो चुके
 +
फैली उजास
 +
अटका रह गया
 +
फीके धब्बे-सा चाँद
 +
 +
आया आश्विन
 +
मतवाला बनाए
 +
हवा खुनकी
 +
मनचीता पाने को
 +
चाह पिफर ठुनकी
 +
 +
सृष्टि सुन्दरी
 +
फिर- फिर रिझाती
 +
मत्त यौवना
 +
टूट जाता संयम
 +
अनादि पुरुष का
 +
 +
मैल, कीचड़
 +
सड़े पत्तों की गंध
 +
लपेटे तन
 +
बंदर-सी खुजाती
 +
आ खड़ी बरसात
 +
 +
सिर पे ताज
 +
पीठ पर है दाग़
 +
गीतों की रानी
 +
गाती मीठा तराना
 +
वसन्त! फिर आना
 +
 +
प्रिय न आए
 +
बैठी दीप जलाए
 +
आकाश तले
 +
आँसू गिराती निशा
 +
न रो, उषा ने कहा
 +
 +
गुलाबी, नीले
 +
बैंगनी व धवल
 +
रंग-निर्झर
 +
सावनी की झाड़ियाँ
 +
हँस रहीं जी भर
 +
 +
बुलबुल का
 +
बहार से मिलन
 +
रहा नायाब
 +
गाती रही तराना
 +
खिलते थे गुलाब
 +
 +
किसकी याद
 +
सिर पटकती है
 +
लाचार हवा
 +
खोज-खोज के हारी
 +
नहीं दर्द की दवा
 +
 +
आ गया पौष
 +
लाया ठण्डी सौगातें
 +
बर्फीली रातें
 +
पछाड़ खाती हवा
 +
कोई घर न खुला
  
  
 
-0-
 
-0-
 
</poem>
 
</poem>

14:44, 22 मई 2012 का अवतरण


प्रकृति परी
हाथ लिये घूमती
जादू की छड़ी
मोहक रूप धरे
सब का मन हरे

धरा सुन्दरी!
तेरा मोहक रूप
बड़ा निराला
निज धुन मगन
हर कोई मतवाला

वसन्त आया
बहुत ही बातूनी
हुई हैं मैना
चहकती फिरतीं
अरी, आ, री बहना

आम की डाली
खुशबू बिखेरती
पास बुलाती
‘चिरवौनी’ करती है
पिकी, चोंच मार के

चाँदनी स्नात
शरद-पूनो रात
भोर के धोखे
पंछी चहचहाते
जाग पड़ता वन

मायके आती
गंध मदमाती-सी
कली बेला की
वर्ष में एक बार
यही रीति-त्योहार

शेफाली खिली
वन महक गया
ॠतु ने कहा:
गर्व मत करना
पर्व यह भी गया

काम न आई
कोहरे की रज़ाई
ठण्डक खाई
छींक-छींक रजनी
आँसू टपका रही

दुग्ध-धवल
चाँदनी में नहाया
शुभ्र, मंगल
आलोक जगमग
हँस रहा जंगल

तम घिरा रे
काजल के पर्वत
उड़ते आए
जी भर बरसेंगे
धान-बच्चे हँसेंगे

घुमन्तू मेघ
बड़े ही दिलफेंक
शम्पा को देखा
शोख़ी पे मर मिटे
कड़की, डरे, झरे

बड़ी सुबह
सूरज मास्टर दा’
किरण-छड़ी
ले, आते-धमकाते
पंछी पाठ सुनाते

सलोनी भोर
श्वेत चटाई बिछा
नीले आँगन
फुरसत में बैठी
कविता पढ़ रही

फाल्गुनी रात
बस्तर की किशोरी
सज-धज के
‘घोटुल’ को तैयार
चाँद ढूँढ लिया है

वर्षा की भोर,
मेघों की नौका-दौड़
शुरू हो गई
‘रेफरी’ थी जो हवा,
खेल शामिल हुई

वन -पथ में
जंगली फूल-गंध
वनैली घास
चीना-जुही लतर
सोई राज कन्या-सी

सज के बैठी
आकाश की अटारी
बालिका-बधू
नीला आँचल उठा
झाँके मासूम घटा

वर्षा से ऊबे
शरदाकाश तले
हरी घास पे
रंग-बिरंगे पंछी
पिकनिक मनाते

आज सुबह
आकाश में अटकी
दिखाई पड़ी
फटी कागज़ी चिट्ठी
आह! टूटा चाँद था!!

ज्वर से तपे
जंगल के पैताने
आ बैठी धूप
प्यासा बेचैन रोगी
दो बूँद पानी नहीं

कोयलिया ने
गाए गीत रसीले
कोई न रीझा
धन की अंधी दौड़
कान चुरा ले भागी

जी भर जीना
गाना-चहचहाना
पंछी सिखाते:
केवल वर्तमान
कल का नहीं भान

परिन्दे गाते
कृतज्ञता से गीत
प्रभु की प्रति:
उड़ने को पाँखें दीं
और चंचु को दाना

पौष का सूर्य
सामने नहीं आता
मुँह चुराता
बेवफ़ा नायक-सा
धरती को रुलाता

धरा के जाये
वसन्त आने पर
खिलखिलाए
फूले नहीं समाए
मस्ती में गीत गाए

बहुत छोटा
तितली का जीवन
उड़ती रहे
पराग पान करे
कोई कुछ न कहे

जंगल गाता
भींगुर लेता तान
झिल्ली झंकारे
टिम-टिम जुगनू
तरुओं के चौबारे

अपने भार
झुका है हरसिंगार
फूलों का बोझ
उठाए नहीं बने
खिले इतने घने

सूरज मुखी
सूर्य दिशा में घूमें
पूरे दिवस
प्रमाण करते-से
भक्ति भाव में झूमें

पावस ॠतु:
प्रिया को टेर रहा
हर्षित मोर
पंख पैफला नाचता
प्रेम-कथा बाँचता

पेड़ हैरान
पूछें- हे भगवान्!
इंसानी लिप्सा
हम क्या करेंगे जी?
कट-कट मरेंगे जी?

हुई जो भोर
टुहँक पड़े मोर
देखा नशारा
नीली बन्दनवार
अक्षितिज सजी थी

छींटे, बौछार
भिगो, खिलखिलाता
शोख़ झरना
स्फटिक की चादर
किसने जड़े मोती?

पाँत में खड़े
गुलमोहर सजे
हरी पोशाक
चोटी में गूँथे फूल
छात्राएँ चलीं स्कूल

ठण्डी बयार
सलोनी-सी सुबह
मीठी ख़ुमारी
कोकिल कूक उठी
अजब जादूगरी

बढ़ता जाये
ध्रती का बुख़ार
आर न पार
उन्मत्त है मानव
स्वयंघाती दानव

दिवा अमल
सरि में हलचल
पाल धवल
खुले जो तट बँध्
नौका चली उछल

फेंकता आग
भर-भर के मुट्ठी
धरा झुलसी
दिलजला सूरज
जला के मानेगा

रात के साथी
सब विदा हो चुके
फैली उजास
अटका रह गया
फीके धब्बे-सा चाँद

आया आश्विन
मतवाला बनाए
हवा खुनकी
मनचीता पाने को
चाह पिफर ठुनकी

सृष्टि सुन्दरी
फिर- फिर रिझाती
मत्त यौवना
टूट जाता संयम
अनादि पुरुष का

मैल, कीचड़
सड़े पत्तों की गंध
लपेटे तन
बंदर-सी खुजाती
आ खड़ी बरसात

सिर पे ताज
पीठ पर है दाग़
गीतों की रानी
गाती मीठा तराना
वसन्त! फिर आना

प्रिय न आए
बैठी दीप जलाए
आकाश तले
आँसू गिराती निशा
न रो, उषा ने कहा

गुलाबी, नीले
बैंगनी व धवल
रंग-निर्झर
सावनी की झाड़ियाँ
हँस रहीं जी भर

बुलबुल का
बहार से मिलन
रहा नायाब
गाती रही तराना
खिलते थे गुलाब

किसकी याद
सिर पटकती है
लाचार हवा
खोज-खोज के हारी
नहीं दर्द की दवा

आ गया पौष
लाया ठण्डी सौगातें
बर्फीली रातें
पछाड़ खाती हवा
कोई घर न खुला


-0-