भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुल जो दामन में समेटे हैं शरर देख लिया / ‘अना’ क़ासमी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=हवाओं के साज़ प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
मेरे क़ातिल ने मिरा दामने-तर देख लिया
 
मेरे क़ातिल ने मिरा दामने-तर देख लिया
  
ख़ौफ़ सा है मिरे पहलू की हर इक शय पे मुहीत<ref व्याप्त</ref>
+
ख़ौफ़ सा है मिरे पहलू की हर इक शय पे मुहीत<ref>व्याप्त</ref>
 
दिल का ग़म भी है मगर चोर ने घर देख लिया
 
दिल का ग़म भी है मगर चोर ने घर देख लिया
  

12:42, 29 मई 2012 का अवतरण

गुल जो दामन में समेटे हैं शरर<ref>चिंगारी</ref> देख लिया
लाख रंगों ने छुपाया भी मगर देख लिया

मेरी आँखें, के लिए फिरती हैं बादल में हवा
सीप के होंठ हुए वा<ref>खुलना</ref>के गुहर देख लिया

मेरी पलकों पे निदामत<ref>पश्चाताप</ref> के फिर आँसू न थमे
मेरे क़ातिल ने मिरा दामने-तर देख लिया

ख़ौफ़ सा है मिरे पहलू की हर इक शय पे मुहीत<ref>व्याप्त</ref>
दिल का ग़म भी है मगर चोर ने घर देख लिया

उसने ग़ज़लें मिरी तारों की ज़बानी सुन लीं
मैं था हैराँ के कहाँ ताबे हुनर देख लिया

ज़िन्दगी ने मुझे बस इतनी ही मोहलत दी है
शाम की शाम तुझे एक नज़र देख लिया

कौन रक्खेगा यहाँ कै़द भला मेरी ‘अना’
अबकी ऐ ज़ुल्फ़े-दुता<ref>दोहरे केश चिंगारी</ref> तेरा भी सर देख लिया



शब्दार्थ
<references/>