भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गाँधी / रामधारी सिंह "दिनकर"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर" }} देश में जिधर भी जाता हूँ,<br> उधर ही...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर"
 
|रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर"
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKAnthologyGandhi}}
 +
<poem>
 +
देश में जिधर भी जाता हूँ,
 +
उधर ही एक आह्वान सुनता हूँ
 +
"जड़ता को तोड़ने के लिए
 +
भूकम्प लाओ ।
 +
घुप्प अँधेरे में फिर
 +
अपनी मशाल जलाओ ।
 +
पूरे पहाड़ हथेली पर उठाकर
 +
पवनकुमार के समान तरजो ।
 +
कोई तूफ़ान उठाने को
 +
कवि, गरजो, गरजो, गरजो !"
  
देश में जिधर भी जाता हूँ,<br>
+
सोचता हूँ, मैं कब गरजा था ?
उधर ही एक आह्वान सुनता हूँ<br>
+
जिसे लोग मेरा गर्जन समझते हैं,
"जडता को तोडने के लिए<br>
+
वह असल में गाँधी का था,
भूकम्प लाओ।<br>
+
उस गाँधी का था, जिस ने हमें जन्म दिया था ।
घुप्प अँधेरे में फिर<br>
+
अपनी मशाल जलाओ।<br>
+
पूरे पहाड हथेली पर उठाकर<br>
+
पवनकुमार के समान तरजो।<br>
+
कोई तूफान उठाने को<br>
+
कवि, गरजो, गरजो, गरजो !"<br><br>
+
  
सोचता हूँ, मैं कब गरजा था?<br>
+
तब भी हम ने गाँधी के
जिसे लोग मेरा गर्जन समझते हैं,<br>
+
तूफ़ान को ही देखा,
वह असल में गाँधी का था,<br>
+
गाँधी को नहीं ।
उस गाँधी का था, जिस ने हमें जन्म दिया था।<br><br>
+
  
तब भी हम ने गाँधी के<br>
+
वे तूफ़ान और गर्जन के
तूफान को ही देखा,<br>
+
पीछे बसते थे ।
गाँधी को नहीं।<br><br>
+
सच तो यह है
 +
कि अपनी लीला में
 +
तूफ़ान और गर्जन को
 +
शामिल होते देख
 +
वे हँसते थे ।
  
वे तूफान और गर्जन के<br>
+
तूफ़ान मोटी नहीं,
पीछे बसते थे।<br>
+
महीन आवाज़ से उठता है
सच तो यह है<br>
+
वह आवाज़
कि अपनी लीला में<br>
+
जो मोम के दीप के समान
तूफान और गर्जन को<br>
+
एकान्त में जलती है,
शामिल होते देख<br>
+
और बाज नहीं,
वे हँसते थे।<br><br>
+
कबूतर के चाल से चलती है ।
  
तूफान मोटी नहीं,<br>
+
गाँधी तूफ़ान के पिता
महीन आवाज से उठता है।<br>
+
और बाजों के भी बाज थे ।
वह आवाज<br>
+
जो मोम के दीप के समान<br>
+
एकान्त में जलती है,<br>
+
और बाज नहीं,<br>
+
कबूतर के चाल से चलती है।<br><br>
+
 
+
गाँधी तूफान के पिता<br>
+
और बाजों के भी बाज थे।<br>
+
 
क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।
 
क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।
 +
</poem>

21:11, 4 मार्च 2013 के समय का अवतरण

देश में जिधर भी जाता हूँ,
उधर ही एक आह्वान सुनता हूँ
"जड़ता को तोड़ने के लिए
भूकम्प लाओ ।
घुप्प अँधेरे में फिर
अपनी मशाल जलाओ ।
पूरे पहाड़ हथेली पर उठाकर
पवनकुमार के समान तरजो ।
कोई तूफ़ान उठाने को
कवि, गरजो, गरजो, गरजो !"

सोचता हूँ, मैं कब गरजा था ?
जिसे लोग मेरा गर्जन समझते हैं,
वह असल में गाँधी का था,
उस गाँधी का था, जिस ने हमें जन्म दिया था ।

तब भी हम ने गाँधी के
तूफ़ान को ही देखा,
गाँधी को नहीं ।

वे तूफ़ान और गर्जन के
पीछे बसते थे ।
सच तो यह है
कि अपनी लीला में
तूफ़ान और गर्जन को
शामिल होते देख
वे हँसते थे ।

तूफ़ान मोटी नहीं,
महीन आवाज़ से उठता है ।
वह आवाज़
जो मोम के दीप के समान
एकान्त में जलती है,
और बाज नहीं,
कबूतर के चाल से चलती है ।

गाँधी तूफ़ान के पिता
और बाजों के भी बाज थे ।
क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।