|संग्रह=
}}
[[Category:कविताएँ]]{{KKAnthologyVarsha}}{{KKCatKavita}}<poem>बारिश में क्या तन्हा भीगना लड़की !
उसे बुला जिसकी चाहत में
तेरा तन-मन भीगा है
प्यार की बारिश से बढ़कर क्या बारिश होगी !
और जब इस बारिश के बाद
हिज्र की पहली धूप खिलेगी
तुझ पर रंग के इस्म खुलेंगे ।खुलेंगे।