नमस्कार सर जी,
धीरेन्द्र अस्थाना जी द्वारा प्रेषित रचनाओं की प्रूफ़ रीडिंग न करने की ग़लती के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ| भविष्य में ऐसी ग़लतियों की पुनरावृति पुनरावृत्ति न हो, इसका अवश्य ध्यान रखूंगी| उचित मार्गदर्शन एवं संज्ञान के लिए धन्यवाद|
--[[सदस्य:Mani Gupta|Mani Gupta]]
आदरणीय अनिल जी,
नमस्कार
कुछ और करने की कोशिश में ये ग़लती मुझसे हुई और ध्यान में आते ही मैंने उसे पूर्ववत किया था| "विद्यापति" अभी भी हिंदी कवियों की सूची में हैं|
सादर
--[[सदस्य:Sharda suman|Sharda suman]]
== KKCatSanskritRachna ==
आदरणीय अनिल जी, नमस्कार!
KKCatSanskritRachna, KKCatHaryanaviRachna इत्यादि मूल भाषा की रचनाओं के लिए प्रयोग की जा रही हैं; अनूदित रचनाओं के लिए नहीं। अनूदित रचनाओं के लिए अलग से टेम्प्लेट बनाऊँगा जो अनूदित रचनाओं को वर्गीकृत करेंगे। अत: अभी KKCatSanskritRachna केवल उसी रचना को दें जो मूल संस्कृत में कोश में शामिल की गई हो (जैसे कि उपनिषद या मेघदूतम्)
सादर
--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] ([[सदस्य वार्ता:Lalit Kumar|talk]]) 21:04, 17 जून 2014 (IST)