भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"समझदार हाथी: समझदार चींटी / दिविक रमेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{KKCatBaalKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=
+
|रचनाकार=दिविक रमेश
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=

22:48, 27 सितम्बर 2015 के समय का अवतरण

एक ओर से आई चींटी
ओर उधर से आया हाथी
दोनों में अब टक्कर होगी
सोच रहे जंगल के साथी।

चींटी बोलेगी -हाथी तू
कितना मोटू, कितना थुलथुल
हाथी बोलेगा-चींटी तू
कितनी पिद्दी कितनी मरियल।

आखिर आग लगा रखी थी
दोनों के ही मन में सबने
छोटे ओर बड़े का उनमें
जहर भरा था मिल कर सब ने।

आज लड़ाई इन दोनों की
सब मिल कर देंखेंगे भाई
सोच रहे थे जंगली साथी
क्या हमने है चाल चलाई!

तभी सामने आ हाथी ने
कहा, ’कहो कैसे हो चींटी
घर में सब कुशल तो है भई
दीखी नहीं दिनों से चींटी?’

प्यार-भरा व्यवहार देखकर
चींटी की आँखें भर आईं,
’दया तुम्हारी ही है हाथी’
कहकर यों चींटी मुस्काई।
‘ओर सुनाओ तुम कैसे हो
पहले से दिखते हो दुबले?’
सुन कर हँसा जोर से हाथी,
‘कहाँ अरे हम दुबले-पतले?

कोशिश तो करते हैं कितनी
होता नहीं मोटापा कम
थुलथुल मोटू से दिखते हैं
हमें यही बस खाता गम!’

‘अरे नहीं, यह तो सेहत हैं
इस पर कैसा दुख ओर गम
देखो तो कैसे मरियल ओर
पिद्दी से दिखते हॆं हम!’

प्रेमभाव से बातें करते
निकल गए चींटी ओर हाथी
पीछे रह गए मुँह लटकाये
जंगल के सब बुद्धू साथी।