"आरज़ू लखनवी / परिचय" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: सैयद अनवर हुसैन ‘आरज़ू’ के पूर्वज औरंगज़ेब के शासनकाल में हिरात ...) |
|||
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया) | |||
पंक्ति 1: | पंक्ति 1: | ||
− | सैयद अनवर हुसैन ‘आरज़ू’ के पूर्वज औरंगज़ेब के शासनकाल में हिरात से भारत आये और अजमेर में रहने लगे। १८ फ़रवरी १८७२ ई. में ‘आरज़ू" का जन्म लखनऊ में हुआ। अरबी-फ़ारसी | + | {{KKRachnakaarParichay |
+ | |रचनाकार=आरज़ू लखनवी | ||
+ | }} | ||
+ | सैयद अनवर हुसैन ‘आरज़ू’ के पूर्वज औरंगज़ेब के शासनकाल में हिरात से भारत आये और अजमेर में रहने लगे। १८ फ़रवरी १८७२ ई. में ‘आरज़ू" का जन्म लखनऊ में हुआ। | ||
+ | आप पांच वर्ष की उम्र में अरबी-फ़ारसी सीखने के लिये मदरसे में भेजे गये। आपके पिता मीरज़ाकिर हुसैन ‘यास’ और बड़े भाई यूसुफ़ हुसैन ‘क़यास’ की गिनती भी उस जमाने के अच्छे शायरों में होती थी। आप पर घरेलू वातावरण का प्रभाव पडा और आप भी चुपके चुपके शेर कहने लगे। एक दिन इनके पिता के ऐक शार्गिद अपनी एक गजल संशोधन के लिये दी तो पिता ने उसे इनके बडे भाई शायर युसुफ से इसमें संशोधन के लिये कहा । बडा भाई जब संशोधन कर रहे थे तो ये पास ही बैठै थे आपके मुंह से अनायास निकल गया कि | ||
+ | ''भाई साहब यह शेर यदि इस तरह कहा जाये तो कैसा रहेगा?'' | ||
+ | बडे भाई ने आश्चर्य के साथ इनकी ओर देखा और शेर को उसी प्रकार संशोधित कर दिया। बाकी अशआर भी इसी तरह संशोधित किये गये । और इस तरह बात मीर जाकिर हुसैन साहब यानी इनके वालिद तक जा पहुंची। उन्होने आपकी हौसलाअफजाई की और आप शायर हो गये। | ||
१३ वर्ष की आयु में ‘आरजू’ को ‘जलाल’ की शागिर्दी में भेज दिया गया। सब से पहले एक मुशायरे में जो ग़ज़ल ‘आरज़ू’ ने पढी़, उसके दो शे’र इस प्रकार थे- | १३ वर्ष की आयु में ‘आरजू’ को ‘जलाल’ की शागिर्दी में भेज दिया गया। सब से पहले एक मुशायरे में जो ग़ज़ल ‘आरज़ू’ ने पढी़, उसके दो शे’र इस प्रकार थे- | ||
− | + | <poem> | |
हमारा ज़िक्र जो ज़ालिम की अंजुमन में नहीं। | हमारा ज़िक्र जो ज़ालिम की अंजुमन में नहीं। | ||
जभी तो दर्द का पहलू किसी सुख़न में नहीं॥ | जभी तो दर्द का पहलू किसी सुख़न में नहीं॥ | ||
पंक्ति 8: | पंक्ति 14: | ||
शहीदे-नाज़ की महशर में दे गवाही कौन? | शहीदे-नाज़ की महशर में दे गवाही कौन? | ||
कोई सहू का भी धब्बा मेरे कफ़न में नहीं॥ | कोई सहू का भी धब्बा मेरे कफ़न में नहीं॥ | ||
− | + | </poem> | |
− | + | ||
‘आरजू’ के तीन संकलन प्रकाशित हो चुके हैं - फ़ुग़ाने आरज़ू, जहाने ‘आरजू’, और सुरीली बाँसुरी। | ‘आरजू’ के तीन संकलन प्रकाशित हो चुके हैं - फ़ुग़ाने आरज़ू, जहाने ‘आरजू’, और सुरीली बाँसुरी। |
00:08, 7 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
सैयद अनवर हुसैन ‘आरज़ू’ के पूर्वज औरंगज़ेब के शासनकाल में हिरात से भारत आये और अजमेर में रहने लगे। १८ फ़रवरी १८७२ ई. में ‘आरज़ू" का जन्म लखनऊ में हुआ। आप पांच वर्ष की उम्र में अरबी-फ़ारसी सीखने के लिये मदरसे में भेजे गये। आपके पिता मीरज़ाकिर हुसैन ‘यास’ और बड़े भाई यूसुफ़ हुसैन ‘क़यास’ की गिनती भी उस जमाने के अच्छे शायरों में होती थी। आप पर घरेलू वातावरण का प्रभाव पडा और आप भी चुपके चुपके शेर कहने लगे। एक दिन इनके पिता के ऐक शार्गिद अपनी एक गजल संशोधन के लिये दी तो पिता ने उसे इनके बडे भाई शायर युसुफ से इसमें संशोधन के लिये कहा । बडा भाई जब संशोधन कर रहे थे तो ये पास ही बैठै थे आपके मुंह से अनायास निकल गया कि भाई साहब यह शेर यदि इस तरह कहा जाये तो कैसा रहेगा? बडे भाई ने आश्चर्य के साथ इनकी ओर देखा और शेर को उसी प्रकार संशोधित कर दिया। बाकी अशआर भी इसी तरह संशोधित किये गये । और इस तरह बात मीर जाकिर हुसैन साहब यानी इनके वालिद तक जा पहुंची। उन्होने आपकी हौसलाअफजाई की और आप शायर हो गये।
१३ वर्ष की आयु में ‘आरजू’ को ‘जलाल’ की शागिर्दी में भेज दिया गया। सब से पहले एक मुशायरे में जो ग़ज़ल ‘आरज़ू’ ने पढी़, उसके दो शे’र इस प्रकार थे-
हमारा ज़िक्र जो ज़ालिम की अंजुमन में नहीं।
जभी तो दर्द का पहलू किसी सुख़न में नहीं॥
शहीदे-नाज़ की महशर में दे गवाही कौन?
कोई सहू का भी धब्बा मेरे कफ़न में नहीं॥
‘आरजू’ के तीन संकलन प्रकाशित हो चुके हैं - फ़ुग़ाने आरज़ू, जहाने ‘आरजू’, और सुरीली बाँसुरी।