{{KKGlobal}}
{{KKPustak
|चित्र=Padmavat--kavitakosh.jpg
|नाम=पद्मावत
|रचनाकार=[[मलिक मोहम्मद जायसी]]
|प्रकाशक=-- |वर्ष=--९३६ 1540 ईस्वीं|भाषा=--[[अवधी]]|विषय=-- प्रेमाख्यान|शैली=--प्रबंध काव्य (शैली: दोहा चौपाई (कड़वकबद्ध))|पृष्ठ=--|ISBN=--|विविध=--ऊपर दिया गया चित्र पद्मावत की एक सचित्र पांडुलिपि (1750 ईस्वीं) से लिया गया है। पद्मावत को अवधी भाषा की पहली प्रमुख रचना माना जाता है। इसमें जायसी ने नायक रतनसेन और नायिका पद्मिनी की प्रेमकथा को विस्तारपूर्वक कहते हुए प्रेम की साधना का संदेश दिया है। रतनसेन ऐतिहासिक व्यक्ति है, वह चित्तौड़ का राजा है, पदमावती उसकी वह रानी है जिसके सौंदर्य की प्रशंसा सुनकर तत्कालीन सुल्तान अलाउद्दीन खिल्जी उसे प्राप्त करने के लिये चित्तौड़ पर आक्रमण करता है और यद्यपि युद्ध में विजय प्राप्त करता है तथापि पदमावती के जल मरने के कारण उसे नहीं प्राप्त कर पाता है।
}}
{{KKCatAwadhiRachna}}
* [[स्तुति-खंड / मलिक मोहम्मद जायसी]]
* [[सिंहलद्वीप -वर्णन खंड / मलिक मोहम्मद जायसी]]