भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अछूत की तलवार / बाल गंगाधर 'बागी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:11, 23 अप्रैल 2019 के समय का अवतरण

मनु की साजिश से इंसान जब फना होगा
फिर दहकता शोला, मेरे दर्द से बयां होगा
जुल्म की साजिश पे, काफिला चलेगा जब
हवा का रूख बदलेगा, जिधर धुआं होगा
नई-नई उम्मीद और नया चि़राग जलाओ
अब मनुवादियों का झंडा न यहाँ होगा
फिर मनुवाद अब आबाद यहाँ होगा अगर
मेरे मशाल से जलकर के वह भुना होगा
गैर इंसानी आवाज़ अगर निकलेगी फिर
बाग़ी जंग अछूत की तलवारों से बयां होगा