भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नई ज़मीन नया आसमान रख देगा / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:08, 22 मई 2019 के समय का अवतरण
नई ज़मीन नया आसमान रख देगा
ख़ुदा परस्त बदलकर जहान रख देगा।
मरे सुभाष नहीं ताइवान में सुनकर
उतार जिस्म से भारत थकान रख देगा।
न था ख़याल कि देगा फ़रेब वो हमको
ज़लील बांट के हिंदोस्तान रख देगा।
किसे पता था शिखंडी के सामने रण में
अजेय भीष्म धनुष और बान रख देगा।
मुझे उसूल बताओ न, किस तरह टूटे
'कलम वरक़ पे नई दास्तान रख देगा'।
हुई न और जो 'विश्वास' चंद दिन बारिश
तड़प के दार पे गर्दन किसान रख देगा।