भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी कहना नहीं ये खाइयां हैं / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:29, 22 मई 2019 के समय का अवतरण

कभी कहना नहीं ये खाइयां हैं
सजन ये प्रीति की गहराइयाँ हैं।

बुझेगी प्यास कब प्यासी धरा की
बहुत रूठी हुई पुरवाइयां हैं।

कमी खलती है माँ की किन्तु 'मां' सी
हमारे घर में दो भौजाइयाँ हैं।

कभी पाहन में रस था किन्तु अब तो
रसीली घट रही अमराइयाँ हैं।

अरे मन! कर शुरू नक्षत्र गिनना
निशा को भा रही अंगड़ाइयां हैं।

सजाये पीर ने दोहे अधर पर
'नयन में अश्रु की चौपाइयां हैं।'

ललक 'विश्वास' जीने की मचलती
पलक जब चूमती परछाइयां हैं।