भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आप की हर इक अदा क़ातिल नज़र मालूम है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:41, 22 मई 2019 के समय का अवतरण
आप की हर इक अदा क़ातिल नज़र मालूम है
कह रहे हैं आप किसको बेख़बर, मालूम है।
दे बता कोई, गया क्यों दोस्त वादे से मुकर
दोस्ती को लग गई किसकी नज़र मालूम है।
शर्तिया पैनी नज़र रख धार पर, तलवार पर
कब सफीने को दग़ा दे दे भँवर मालूम है।
आंधियां, लू के थपेड़े, वक़्त के तूफ़ान को
कब तलक रोकेगा ये बूढ़ा शजर मालूम है।
बात किससे कौन कह दी, है अखरता बाद में
मुझको धोखा दे रही मेरी नज़र मालूम है।
शाम होते, होने लगता जाने किसका इंतज़ार
जब न आयेगी जवानी लौट कर मालूम है।