भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अंधेरी रात के तारों में ढूंढना मुझको / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:14, 3 जून 2019 के समय का अवतरण
अंधेरी रात के तारों में ढूंढना मुझको
मिलूंगा दर्द के मारों में ढूंढना मुझको।
चला हो ज़ुल्म की जो सल्तनत से टकराने
उसी जुलूस के नारों में ढूंढना मुझको।
मिरे नसीब में लिक्खी नहीं है तन्हाई
जो ढूंढना तो हज़ारों में ढूंढना मुझको।
मैं दुश्मनों के बहुत ही क़रीब रहता हूँ
समझ के सोच के यारों में ढूंढना मुझको।
ख़ुदा क़सम ये तुम्हारी ही भूल है यारो
नज़र नवाज़ नज़ारों में ढूंढना मुझको।
फ़क़त गुलों की हिफाज़त का काम ही है मिरा
चमन में जाना तो ख़ारों में ढूंढना मुझको।
जहां कहीं भी मिले ज़िन्दगी मिलूंगा वहीं
धड़कते दिल के दयारों में ढूंढना मुझको।
पहुंच गया हूँ मैं इंसानियत की बस्ती में
दुसाध डोम चमारों में ढूंढना मुझको।