भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जला था जिस्म ही मिरा ये कौन दिल जला गया / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:17, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

जला था जिस्म ही मिरा ये कौन दिल जला गया
बची हुई उमीद के चराग़ को बुझा गया।

हमारे पास अब न गुज़रा वक़्त है न याद है
तुम्हारे साथ ही हमारा ख़्वाब भी चला गया।

न जाने किसकी थी दुआ कि मरते-मरते बच गया
तू मुझसे दूर जब हुआ ज़माना पास आ गया।

न तुमने हमसे कुछ कहा न हमने तुमसे कुछ कहा
मगर तमाम शहर में तुम्हें हमें सुना गया।

मिरी तरह यहां भी कोई है यकीन हो गया
ये कौन शहरे-बेदिली में धड़कने बढ़ा गया।

समझ गया कहां रुका है इंक़लाब माँ क़सम
जवाब खुद सवाल-दर-सवाल जब उठा गया।

अबस डरा रहा था आफताब डूबता हुआ
हुई जो रात तीरगी को महताब खा गया।