भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैं समझता था तेरे दिल में उतर जाऊंगा / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:18, 3 जून 2019 के समय का अवतरण
मैं समझता था तेरे दिल में उतर जाऊंगा
क्या पता था इसी में डूब के मर जाऊंगा।
तेरा होकर भी तेरे पास नहीं रुक सकता
मैं हवा हूँ तिरी सांसों की बिख़र जाऊंगा।
कितनी ठंडक है तेरे इश्क़ में तू क्या जाने
आग का दरिया भी गर हो तो गुज़र जाऊंगा।
मैंने माना वहां से कोई नहीं लौटा है
फिर भी छूने उसी सूरज को मगर जाऊंगा।
ज़िन्दगी कैसे मेरी बिगड़ी न पूछो मुझसे
तुम अगर हाथ से छू दो तो सँवर जाऊंगा।
माँ क़सम मुझको तो मालूम है औक़ात मिरी
यूँ करोगे मिरी तारीफ तो डर जाऊंगा।
हर तरफ तेरे ही चर्चे हैं तिरे ही जलवे
अब न चाहूँ जो तुझको मैं तो किधर जाऊंगा।