भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तेरा ख़यालो-ख़्वाब सुहाना लगा मुझे / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:34, 3 जून 2019 के समय का अवतरण
तेरा ख़यालो-ख़्वाब सुहाना लगा मुझे
हालांकि तू बहुत ही पुराना लगा मुझे।
इतने थे जब करीब तो फिर क्यों मिरे रफ़ीक़
तुमको तलाशने में ज़माना लगा मुझे।
तेरी मुखालिफत का हौ अंजाम सब पता
पीछे नहीं हटूंगा निशाना लगा मुझे।
इक घर में रह के मुझसे नहीं मिलना आपका
घर से निकालने का बहाना लगा मुझे।
हर सू यहां पे दर्द के ही फूल हैं खिले
रुकने का इसलिए ये ठिकाना लगा मुझे।
मेरी सलामती की दुआ दुश्मनों ने की
सचमुच ये उनका मुझको हराना लगा मुझे।