भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
जन्म शिवपुरी म.प्र. में 9 सितंबर 1962 को। शिक्षा जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एस-सी,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय विस्वविद्यालय इन्दौर से एम.ए (अर्थ शास्त्र)। दस वर्ष तक कारखाना अधिनियम के अंतर्गत इन्दौर दुग्ध संध में नौकरी, लोक सेवा आयोग से चयनित होकर वर्ष 1992-93 नायब तहसीलदार,जिला खंडवा, सम्प्रति-वर्ष1994 से 2016 तक मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग में, में। उपायुक्त सहकारिता पद से स्वेच्छिक सेवानिवृत्त वर्तमान में उप आयुक्त सहकारिता ।स्वतंत्र लेखन एवं निदेशक' सरोकार प्रकाशन' भोपाल।
वर्ष 1987 से दैनिक नईदुनिया इन्दौर,के ‘अधबीच’ कालम में व्यंग्य लेखन से सृजन-यात्रा का आरंभ । कविताएँ देश की प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित व्यंग्य यात्रा-विवरण,लेख तथा बाल साहित्य भी पत्र- पत्रिकाओें में प्रकाशित । कविता संग्रह ‘शब्द तुम कहो’ 2004 में। भाषा साँस लेती है [कविता संग्रह ] 2011 में
1 कविता संग्रह ‘शब्द तुम कहो’ 2004 में।2 रचना समय काव्य पुस्तिका " आवाज एक पुल है "दिसंबर २००९ में।3 मे पुरस्कार- कविता संग्रह ‘शब्द तुम कहो’ के लिये मध्य-प्रदेश की संगीत कला अकादमी, का ‘रजा पुरस्कार’ 2005। 'भाषा साँस लेती है' 2011 में।4 व्यंग्य उपन्यास 'तंत्र कथा ' 2018 में।
सम्पर्क- 14 ए सागर एस्टेट
अयोध्या बाय पास
भोपाल 462-041