भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जब ख़यालों में तू उतरता है / कुसुम ख़ुशबू" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुसुम ख़ुशबू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:44, 6 मार्च 2020 के समय का अवतरण
जब ख़्यालों में तू उतरता है
वक़्त भी झूम कर गुज़रता है
मुझको हैरत से देखने वालो
ग़म से इंसां यूं ही बिखरता है
जब मैं जलती हूं शम्मा की मानिंद
इक पतंगा तवाफ़ करता है
तू परिंदा है शान से उड़ जा
शाख़ दर शाख़ क्यों ठहरता है
एक वो दिन कि तू हमारा था
एक ये दिन कि तू मुकरता है
तू भी मासूम है बहुत ख़ुशबू
इस क़दर कौन प्यार करता है