भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोयल - 1 / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:22, 11 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण

देखो मुन्नू कोयल बोली
स्वर में मानों मिश्री घोली
बैठ आम की डाली पर
बोल रही पंचम के स्वर
आती जब बसन्त ऋतु प्यारी
हो उठती है यह मतवारी
बौर आम पर जब आता है
इसको पागल कर जाता है
ऊपर से है काली-काली
पर उसके भीतर उजियाली
बोली का इस जग में मोल
बोलो सबसे मीठे बोल॥