भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक टिम-टिम लौ / शशिकान्त गीते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
  
 
हवाएँ घात करती हैं
 
हवाएँ घात करती हैं
वायदों से मुकरती हैं
+
तिमिर के कान भरती हैं
 
जानती हैं पर-अकाजी
 
जानती हैं पर-अकाजी
 
रोज़ फटती पौ।
 
रोज़ फटती पौ।

20:18, 31 अगस्त 2020 का अवतरण

रात मावस की, अकेली
एक टिम-टिम लौ।

हवाएँ घात करती हैं
तिमिर के कान भरती हैं
जानती हैं पर-अकाजी
रोज़ फटती पौ।

झिलमिलाते आँख तारे
हैं अकेले ढेर सारे
भूल बैठे थी कभी ली
एकता की सौ।

सूर्य का अनुभव-कथन है
ज़िन्दगी केवल हवन है
जले हाथों देखिए
फिर-फिर मिलेगी जौ।