Changes

{{KKCatKavita}}
<poem>
मुझे पहाड़ की तरह का जीवन चाहिए
ऊँचाई-चढ़ाई भरा
एक नीली प्लेट में रखा हुआ
जिस भी चीज़ में ढला हो मेरा जीवन
ऊपर से नीचे तक बिल्कुल वैसा ही हो
मुझे अपनी मुट्ठी में बन्द रेत की तरह जीवन चाहिए
गुलदान में रखी गेहूँ की हरी बालियों की तरह
 
एक नरम चप्पल की तरह
या किसी भी की गीत की जान लययुक्त अर्थहीन शब्द की तरह
 
किसी चूल्हे की चिमनी या हरसिंगार की तरह
कंकड़ों भरी खुरदुरी ज़मीन की तरह
 
किसी अनसीखे नाई या रूई की रजाई की तरह
मुझे जीवन चाहिए बिल्कुल तुम जैसा
 
जो मेरे पास है, लेकिन बहुत कम है मेरे लिए
जिससे सन्तुष्ट नहीं हूँ मैं।
'''मूल फ़्रांसीसी से अनुवाद : अनिल जनविजय'''
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,616
edits