Changes

अपूर्ण / दीप्ति मिश्र

7 bytes removed, 08:35, 7 अक्टूबर 2008
}}
<poem>
 
हे सर्वज्ञाता, सर्वव्यापी, सार्वभौम !
क्या सच में तुम सम्पूर्ण हो ?
मुझ आत्मा को विलीन होना है अभी तुममें।
मेरा स्थान अभी रिक्त है तुम्हारे भीतर।
फ़िर फिर तुम सम्पूर्ण कैसे हुए?
तुममें समा कर मैं शायद पूर्ण हो जाऊँ;
किन्तु तुम?
मुझ जैसी कितनी आत्माओं की रिक्तता से
भरे हो तुम ।
जानें जाने कब पूर्ण रूप से भरेगा तुम्हारा यह--
रीतापन , खालीपन
जाने कब तक ?
जाने कब तक ?
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,142
edits