भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: नीलेश रघुवंशी की पाँच कविताएँ ज़रा ठहरो इस मकान की पहली बरसात याद आ गई...)
 
 
(9 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 24 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
नीलेश रघुवंशी की पाँच कविताएँ
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKParichay
 +
|चित्र=Neelesh_raghuvanshi.JPG
 +
|नाम=नीलेश रघुवंशी
 +
|उपनाम=
 +
|जन्म=04 अगस्त 1969
 +
|जन्मस्थान=गंज बासौदा, [[मध्य प्रदेश]], भारत
 +
|कृतियाँ=[[घर-निकासी / नीलेश रघुवंशी| घर निकासी]] (1997) , [[पानी का स्वाद / नीलेश रघुवंशी| पानी का स्वाद ]] (2004),  [[खिड़की खुलने के बाद / नीलेश रघुवंशी| खिड़की खुलने के बाद]] (2017)
 +
|विविध=‘भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, आर्य स्मृति साहित्य सम्मान, दुष्यंत कुमार स्मृति सम्मान, केदार सम्मान, शीला स्मृति पुरस्कार, युवा लेखन पुरस्कार (भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता) आदि। भोपाल दूरदर्शन में कार्यरत।
 +
|अंग्रेज़ीनाम=Neelesh Raghuvanshi, Nilesh
 +
|जीवनी=[[नीलेश रघुवंशी / परिचय]]
 +
|shorturl=nraghuvanshi
 +
}}
 +
{{KKCatMadhyaPradesh}}
 +
{{KKCatMahilaRachnakaar}}
 +
====कविता-संग्रह====
 +
* '''[[घर-निकासी / नीलेश रघुवंशी]]'''
 +
* '''[[अंतिम पंक्ति में / नीलेश रघुवंशी]]'''
 +
* [[पानी का स्वाद / नीलेश रघुवंशी ]]
 +
* [[खिड़की खुलने के बाद / नीलेश रघुवंशी ]]
  
 
+
====कविताएँ====
 
+
* [[हंडा / नीलेश रघुवंशी]]
ज़रा ठहरो
+
* [[साइकिल पर गिटार / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[दाँत / नीलेश रघुवंशी]]
इस मकान की पहली बरसात
+
* [[कुल्हाड़ी / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[चिड़िया की आँख से / नीलेश रघुवंशी]]
याद आ गई घर की ।
+
* [[झुण्ड / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[माला / नीलेश रघुवंशी]]
+
* [[सड़क / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[यूटोपिया / नीलेश रघुवंशी]]
छोटे भाई-बहनों को न निकलने की
+
* [[चोरी / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[स्त्री-विमर्श / नीलेश रघुवंशी]]
हिदायत देती हुई
+
* [[सुंदरियो / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
* [[सूची / नीलेश रघुवंशी]]
+
* [[किस लोक में / नीलेश रघुवंशी]]
 
+
जल्दी-जल्दी बाहर से कपड़े
+
 
+
समेट रही होगी माँ ।
+
 
+
+
 
+
पिता चढ़ आए होंगे छत पर
+
 
+
भाई निकल गया होगा
+
 
+
साइकिल पर बरसाती लेने ।
+
 
+
+
 
+
पानी ज़रा ठहरो छत को ठीक होने दो
+
 
+
ले आने दो भाई को बरसाती ।
+
 
+
+
 
+
दुर्घटना
+
 
+
बच्चा बहुत ख़ुश होता है
+
 
+
किलकारियाँ मारता है
+
 
+
चलती ट्रेन को देखकर
+
 
+
हो न जाए उसके सामने
+
 
+
रेल-एक्सीडेंट ।
+
 
+
+
 
+
माँ
+
 
+
माँ बेसाख़्ता आ जाती है तेरी याद
+
 
+
दिखती है जब कोई औरत ।
+
 
+
+
 
+
घबराई हुई-सी प्लेटफॉ़म पर
+
 
+
हाथों में डलिया लिए
+
 
+
+
 
+
आँचल से ढँके अपना सर
+
 
+
माँ मुझे तेरी याद आ जाती है ।
+
 
+
+
 
+
मेरी माँ की तरह
+
 
+
ओ स्त्री
+
 
+
+
 
+
उम्र के इस पड़ाव पर भी घबराहट है
+
 
+
क्यों, आख़िर क्यों ?
+
 
+
+
 
+
क्यका पक्षियों का कलरव
+
 
+
झूठमूठ ही बहलाता है हमें ?
+
 
+
+
 
+
अभाव
+
 
+
इस बार फिर मेरे बैग को
+
 
+
मत टटोलना माँ
+
 
+
तंगहाली के सपनों के सिवा
+
 
+
कुछ नहीं है उसमें।
+
 
+
+
 
+
जानती हूँ ख़ूब फबेगी तुझ पर वह साड़ी
+
 
+
पर साड़ी सपनों से
+
 
+
ख़रीदी नहीं जा सकती ।
+
 
+
+
 
+
काश ख़रीद पाती मैं तुम्हारे लिए
+
 
+
सिंदूर और साड़ी
+
 
+
पिता के लिए नया कुर्ता
+
 
+
भाई के लिए मफ़लर
+
 
+
जबान होती बहन के लेए कुछ सपने ।
+
 
+
+
 
+
ख़ाली जेबों में हाथ डाले
+
 
+
हर रोज़ जाती हूँ बाजा़र
+
 
+
और घंटों करती रहती हूँ वंडो-शॉपिंग ।
+
 
+
+
 
+
+
 
+
सत्रह साल की लड़की
+
 
+
सत्रह साल की लड़की के स्वपन में
+
 
+
आसमान नहीं है
+
 
+
पेड़, पहाड़ और तपती दोपहर नहीं
+
 
+
सुबह की एक कआँच भी नहीं
+
 
+
घर में फुदकती चिड़िया-सी लड़की
+
 
+
सपना देखती है बसस
+
 
+
अठारह की होने और घर बसाने का ।
+
 
+
+
 
+
लड़की ने तलाशा सुख
+
 
+
हमेशा औरों में
+
 
+
खुद में कभी कुछ तलाशा ही नहीं
+
 
+
सिखाया गया उसे हर वक़्त यही
+
 
+
लड़की का सुख चारदीवारी के भीतर है
+
 
+
सोचती है लड़की
+
 
+
सिर्फ़ एक घर के बारे में ।
+
 
+
+
 
+
लड़की जो घर की उजास है
+
 
+
हो जाएगी एक दिन ख़ामोश नदी
+
 
+
ख़ामोशी से करेगी सारे कामकाज
+
 
+
चाल में उसके नहीं होगी
+
 
+
नृत्य की थिरकन
+
 
+
पाँव भारी होंगे पर थिरकेंगे कभी नहीं
+
 
+
युगों-युगों तक रखेगी पाँव धीरे-धीरे
+
 
+
धरती पर चलते
+
 
+
धरती के बारे में कभी नहीं
+
 
+
सोचेगी लड़की ।
+
 
+
+
 
+
कभी नहीं चाहा लोगों ने
+
 
+
लड़की भी बैठे पेड़ पर ख़ुद लड़की ने नहीं चाहा कभी
+
 
+
चिडि़यों की तरह उड़ जाना
+
 
+
नहीं चाहा छू लेना आकाश ।
+
 
+
+
 
+
कभी नहीं देख पाएगी लड़की
+
 
+
आसमान से निकलती नदी
+
 
+
नदी से निकलते पहाड़
+
 
+
पहाड़ों के ऊपर उड़ती चिड़िया
+
 
+
नहीं आ पाएगी कभी
+
 
+
लड़की की आँखों में ।
+
 
+
+
 
+
ओ मेरी बहन की तरह
+
 
+
सत्रह साल की लड़की
+
 
+
दौड़ते हुए क्यों नहीं निकलत जाती
+
 
+
मैदानों में
+
 
+
क्यों नहीं छेड़ती कोई तान
+
 
+
तुम्हारे सपनों में क्यों नहीं है
+
 
+
कोई उछाल !
+
 
+
+
 
+
+
 
+
किताब
+
 
+
प्रकाशको, तुम करो किताबों का दाम
+
 
+
किताबें नहीं हैं महँगी शराब
+
 
+
पालो अपने अंदर इच्छा
+
 
+
दौड़ पड़ें बच्चे किताबों के पीछे
+
 
+
दौड़ते हैं जैसे तितनी पकड़ने को ।
+
 
+
+
 
+
मैं रखना चाहती हूँ
+
 
+
किताब को उतने ही पास
+
 
+
जितने नज़दीक रहते हैं मेरे सपने
+
 
+
किताबो, तुम साथ रहो
+
 
+
हमारी अधूरी इच्छाओं के
+
 
+
कहीं सिक्कों के जाल में
+
 
+
गुम न हो जाये इच्छाओं का अकेलापन ।
+
 
+
+
 
+
मैं उपहार में देना चाहती हूँ किताबें उन्हें
+
 
+
जो होते-होते मेरे छिप गए
+
 
+
लुका-छिपी के खेल में-
+
 
+
उन्हें भी एक किताब
+
 
+
जो हो नहीं सके मेरे कभी
+
 
+
बाईस बरस की इस ज़िंदगी में
+
 
+
लिख नहीं सकी एक किताब  पर भी
+
 
+
अपना नाम ।
+
 
+
+
 
+
ओ महँगी किताबो
+
 
+
तुम थोड़ी सस्ती हो जाओ
+
 
+
मैं उतरना चाहती हूँ
+
 
+
तुम्हारी इस रहस्यमयी दुनिया में ।
+
 
+
+
 
+
तब भी
+
 
+
तुम
+
 
+
गए भी तो आँधी की तरह
+
 
+
मैं
+
 
+
बची रही लौ की तरह तब भी ।
+
 
+
+
 
+
+
 
+
चबूतरा
+
 
+
चबूतरे पर बैठी औरतें करती हैं बातें
+
 
+
सिर-पैर नहीं कोई
+
 
+
अनंत तक फैली
+
 
+
कभी न ख़्तम होने वाली
+
 
+
भर देती हैं कभी गहरी उदासी
+
 
+
और खीकझ से ।
+
 
+
+
 
+
निपटाकर कामकाज
+
 
+
बैठी हैं घेरकर चबूतरा
+
 
+
दमक रहे हैं सबके चेहरे
+
 
+
चेहरे पर किसी के कुछ ज़्यादा ही नमक
+
 
+
हाथ नहीं किसी के ख़ाली
+
 
+
भरे हैं फुर्सत से भरे कामों से ।
+
 
+
+
 
+
कहती है उनमें से एक
+
 
+
जन्मा है फ़लाँ ने बच्चा
+
 
+
बढ़ जाएगा क़द उसका एक इंच
+
 
+
मिलती हैं सब उसकी हीँ में हीँ
+
 
+
होती हैं खुश-
+
 
+
निकलती है फिर नई बात ।
+
 
+
+
 
+
क्या जन्मने से बच्चा बढ़ता है क़द ?
+
 
+
क्यों नहीं बढ़ा फिर माँ का क़द ?
+
 
+
बताती है बहन
+
 
+
बढ़ता है क़द बेटा जन्मने से
+
 
+
जन्मी हैं माँ ने आठ बेटियाँ ।
+
 
+
+
 
+
बुझाकर बत्ती लेटते हैं हम बिस्तरे पर
+
 
+
गहरी उदासी और अनमने भाव से
+
 
+
सोचते हुए माँ के बारे में
+
 
+
खींचे उसके जीवन के अनन्य चित्र
+
 
+
भरे हम सबने पहली बार एक से रंग ।
+
 
+
+
 
+
हमारे सपनों को सँजोती
+
 
+
चिंता करती हमारे भविष्य की
+
 
+
रहती है कैसी उतास
+
 
+
बैठती नहीं कभी चबूतरे पर
+
 
+
फ़ुर्सत से भरे कामों को निपटाते
+
 
+
सोचती है वह हमारे घरों के बारे में ।
+
 
+
+
 
+
खिड़की
+
 
+
देर रात
+
 
+
सो चुका है जब शहर
+
 
+
अँधेरे के बीच टिमटिमाता है तारा
+
 
+
खिड़की जो एक खुली हुई है
+
 
+
है साथ तारे के ।
+
 
+
+
 
+
कमरे और खिड़की के बीच का फ़ासला
+
 
+
कमरे में है उदासी बावजूद रोशनी के ।
+
 
+
+
 
+
भीतर खिड़की के क्या ?
+
 
+
शायद
+
 
+
डूबा हुआ हो कोई स्वप्न में
+
 
+
पढ़ी जा रही हा कोई किताब
+
 
+
सोच रहा है कोई सुबह के बारे में ।
+
 
+
यह भी हो सकता है
+
 
+
प्रतीक्षा में है कोई लड़की
+
 
+
जाग रही है माँ निगरानी में
+

17:43, 25 अगस्त 2022 के समय का अवतरण

नीलेश रघुवंशी
www.kavitakosh.org/nraghuvanshi
Neelesh raghuvanshi.JPG
जन्म 04 अगस्त 1969
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गंज बासौदा, मध्य प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
घर निकासी (1997) , पानी का स्वाद (2004), खिड़की खुलने के बाद (2017)
विविध
‘भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, आर्य स्मृति साहित्य सम्मान, दुष्यंत कुमार स्मृति सम्मान, केदार सम्मान, शीला स्मृति पुरस्कार, युवा लेखन पुरस्कार (भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता) आदि। भोपाल दूरदर्शन में कार्यरत।
जीवन परिचय
नीलेश रघुवंशी / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/nraghuvanshi

कविता-संग्रह

कविताएँ