भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"न ऐसे देख बेचारा नहीं हूँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
  
 
चमक मुझमें है पर गर्मी नहीं है,
 
चमक मुझमें है पर गर्मी नहीं है,
मैं इक जुगनू हूँ अंगारा नहीं हूँ।
+
मैं एक जुगनू हूँ अंगारा नहीं हूँ।
  
 
यकीनन संग-दिल भी काट दूँगा,
 
यकीनन संग-दिल भी काट दूँगा,
पंक्ति 22: पंक्ति 22:
  
 
कभी मैं रह न पाऊँगा महल में,
 
कभी मैं रह न पाऊँगा महल में,
मैं इक झरना हूँ फ़व्वारा नहीं हूँ।
+
मैं एक झरना हूँ फ़व्वारा नहीं हूँ।
  
 
कभी मुझमें उतरकर देख लेना,
 
कभी मुझमें उतरकर देख लेना,
 
समंदर हूँ मगर खारा नहीं हूँ।
 
समंदर हूँ मगर खारा नहीं हूँ।
 
</poem>
 
</poem>

10:02, 26 फ़रवरी 2024 के समय का अवतरण

न ऐसे देख बेचारा नहीं हूँ।
थका तो हूँ मगर हारा नहीं हूँ।

चमक मुझमें है पर गर्मी नहीं है,
मैं एक जुगनू हूँ अंगारा नहीं हूँ।

यकीनन संग-दिल भी काट दूँगा,
तो क्या जो बूँद हूँ धारा नहीं हूँ।

सभी को साथ लेकर क्यूँ मिटूँगा?
मैं शबनम हूँ कोई तारा नहीं हूँ।

मेरी हर बात को अंतिम न मानो,
मैं पूरा हूँ मगर सारा नहीं हूँ।

कभी मैं रह न पाऊँगा महल में,
मैं एक झरना हूँ फ़व्वारा नहीं हूँ।

कभी मुझमें उतरकर देख लेना,
समंदर हूँ मगर खारा नहीं हूँ।