भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नगर एक दृश्य / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत |संग्रह=घर एक यात्रा है / श्...)
 
छो ("नगर एक दृश्य / श्रीनिवास श्रीकांत" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
 
(कोई अंतर नहीं)

13:41, 12 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

अपनी लाल, तिकोनी छतों के साथ
फिरंगी दिनों की याद दिलाता है
यह पर्वतीय नगर

पश्चिमी घाटी में हवा से एकाएक
टूटती है ख़ामोशी

तराशे क्षितिजान्त आकाश में
ढलानें करती हैं
एक दूसरे से सम्वाद
हिलते हैं स्वीकार में
चीड़ों के एक साथ
अनेक सिर
अदभुत लय में

वे सब सुन रहे
ढलानों-चट्टानों की गुफ़्तगू
भर रहे हामी

जंगल की हवा
थपथपाती है
शीशों-जड़ी खिड़कियाँ
बजाती हैं छतें
अपने-अपने नगाड़े

षडज और पंचम के बीच
गाता है आसमान
अपने नीम-तूफ़ानी स्वर में

यह है फागुन के बाद का
नगर का पहला ग्रीष्म
स्मृति और समय की
भूलभुलैया को
देता उकसाहट

एक-एक कर खुलने लगते
अतीत के मंजर
गये कल की पार्टियाँ
बारों में जामों की खनखनाहट
सनकी बुद्घिजीवियों के
बेशुमार किस्से

यह शहर
बजता है
मेरी नसों में
और पूरे लैण्डस्केप के साथ
हिलने लगता है
चेतना का वृक्ष
टहनियों समेत
उसकी बजती हैं
पत्तियाँ।